मेरठ (ब्यूरो)। वेस्ट यूपी में बुधवार को भी बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया था। मेरठ में भी बुधवार को बारिश के कारण कई मोहल्लों में जलभराव हो गया।

नाले ओवरफ्लो हुए
भारी बारिश के कारण नाले ओवरफ्लो हो गए। सड़कों की स्थिति तालाब जैसी हो गई। बीते पांच दिन से लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को सबसे तेज बारिश हुई। इससे शहर पानी-पानी हो गया।

सरकारी ऑफिसों में भरा पानी
तेज बरसात के चलते शहर में बच्चा पार्क, कचहरी मार्ग, कचहरी और एमडीए, डीआईओएस कार्यालय दिल्ली रोड सहित विभिन्न इलाकों में जलभराव रहा। जगह-जगह लोगों के घुटनों तक पानी भरा रहा और लोगों को अपने वाहनों को पानी में लेकर मुश्किल से निकलना पड़ा।

भारी बारिश का अलर्ट
कृषि यूनिवर्सिटी से मौसम वैज्ञानिक डॉ। उदय प्रताप शाही के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 रहा। जो सामान्य से एक डिग्री लो रहा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के वजह से बारिश लगातार हो रही है। मौसम वैज्ञानिक डॉ। एएन सुभाष ने भी तेज बरसात के चलते शहर में जलभराव के चलते लोगों को परेशानी हो सकती है।

अब तक 181 मिमी बारिश
अब तक जुलाई में 181 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। 12 दिन में ही पूरे माह में बरसने वाले पानी का 80 प्रतिशत बरस चुका है। जिसमें दो बार 24 घंटे के अंतराल में 60 मिलीमीटर की भारी बरसात से सड़कें तालाबों में बदल गई। अभी कई इलाकों में जलभराव है। मौसम विज्ञानी डॉ। यूपी शाही ने बताया कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है। यह एक्टीवेट होकर अचानक बरसात कराने का कारक बनेगा। इसमें धूप निकली रहेगी और अचानक बादल छा जाएंगे। जो कहीं कहीं भारी बरसात करेंगे।