मेरठ (ब्यूरो)। एसडी इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर वीर बाल दिवस पर अंडर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच एसडी सदर एवं जूनियर यंग्स के बीच खेला गया। सदर टीम ने जूनियर यंग्स को 3-2 से पराजित कर जीत हासिल की। सदर टीम की ओर से संस्कार, राघव, वंश गिरी ने गोल किए, जबकि जूनियर यंग्स टीम की ओर से अमन शर्मा, सुधांशु कश्यप ने अपनी टीम के लिए गोल किए। इसी कड़ी में विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
वहीं मेरठ जनपद अंडर-14 के 10 सर्वश्रेष्ठ हॉकी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राघव, सुधांशु, अमन शर्मा, वंश गिरी, संस्कार, सचिन सैनी, अनुराग, कार्तिक यादव, दीपक, आदित्य को दीपक तोमर राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी प्रदेश अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीरपाल चौधरी ने बच्चों को सम्मानित किया।

वीर बाल दिवस की जानकारी
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल अरुण कुमार गर्ग ने सभी खिलाडिय़ों को वीर बाल दिवस के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही गुरु गोविंद सिंह के पांच साहिबजादों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को पांच साहिबजादे फिल्म देखने के लिए व उससे प्रेरणा लेने के लिए भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में जहां से जो सीखने को मिले सीख लेना चाहिए, अच्छा सीखने के लिए समय व उम्र की जरूरत नहीं है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह, संगीता दौरे, किशोर महाजन, सुनील कुमार, यश राठी आदि मौजूद रहे। मैच के निर्णायक मंडल में कौशल चौधरी व भवेश कौडिन्य शामिल रहे।