मेरठ (ब्यूरो)। श्री रामलीला कमेटी कैंट की ओर से रामलीला मंचन के संबंध में प्रेसवार्ता की गई। इस अवसर पर महामंत्री गणेश गर्ग ने साल 1960 से प्रारम्भ श्रीरामलीला को इस वर्ष 2023 में 64 पूरे हो गए हैं। इस साल 13 अक्टूबर को भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी। इसके बाद 14 अक्टूबर से रामलीला का मंचन होगा।

शिव बारात निकलेगी
उन्होंने बताया सदर के मुख्य मार्गों से शिव बारात निकलेगी। इसमें काली का अखाड़ा व भगवान शंकर का नंदी पर विराजमान दूल्हे का स्वरूप आकर्षण का केंद्र होगा। 17 अक्टूबर को राम बारात होगी। मां काली का नौ फुट का स्वरूप व अखाड़ा, भगवान श्रीराम व लक्ष्मण व भरत व शत्रुघ्न दूल्हे के स्वरूप मय घोड़ों पर विराजमान होंगे।

टीवी कलाकार करेंगे मंचन
लीला का मंचन श्रीराम कला केंद्र से प्रशिक्षित काया कला केंद्र दिल्ली के कलाकार करेंगे। इसके साथ ही टीवी व फिल्मों से जुड़े कलाकार भी आएंगे। ड्रोन से हनुमान जी युद्ध करते नजर आए। राक्षसों को आसमान में उड़ते नजर आएंगे।

इनको मिली जिम्मेदारी
इस अवसर पर अध्यक्ष पवन गर्ग व कोषाध्यक्ष विजय गोयल महामंत्री गणेश अग्रवाल व विजय दशमी के कार्यक्रम अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल विधायक व डॉ। संजय जैन सीए व मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी व सुरेन्द्र सिंधु व सूरज गुप्ता एयरटेल व मुख्य सम्पयक कमल नयन बिंदल व देवेन्द्र गोयल व नीरज राठौर व स्वागताध्यक्ष नितिन बालाजी व अजय जैन व सुमित गोयल व लेखा परीक्षक राजेश खन्ना सीए व संयोजक जुगल किशोर गर्ग व सुरेन्द्र गुप्ता व आशीष बंसल व सुरेश लोधी व सुशील अग्रवाल बाबा व हंसराज गुंजन व कुंवरपाल सिंह व आकाश अग्रवाल आदि होंगे।