मेरठ ब्यूरो। शहीद मंगल पांडे गल्र्स पीजी कॉलेज में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया गया। जिसमें कॉलेज की वॉल मैग्जीन में आज़ादी को प्रस्तुत करती देशभक्ति से भावना से ओतप्रोत झांकी को वॉल मैग्जीन में छात्राओं द्वारा सजाया गया। साथ ही भारत माता पर बलिदान वीर सपूतों को याद किया।
बलिदानियों को याद किया
कार्यक्रम का आयोजन वॉल मैग्जीन प्रभारी डॉ। कुमकुम एवं सहप्रभारी डॉ गौरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो। अंजू सिंह ने छात्राओं को मातृ भूमि पर बलिदान सपूतों को याद कर किया। वसुधा वंदन कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण क्लब , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम तथा द्वितीय ,क्रांति रेंजर टीम तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया। जिसमें नीम ,आमला , सागौन , सहजनवां , आदि पौधे लगाए गए। नोडल अधिकारी प्रो। अनिता गोस्वामी ने भी मेरी माटी मेरा देश, में छात्राओं के इस प्रयास को सराहा और वीर सपूतों को याद किया।