मेरठ (ब्यूरो)। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को आयोजित एल्यूमिनाई मीट समागम-2023 में देश-विदेश से आये पुरातन छात्रों के साथ वर्तमान छात्र झूमते नजर आए। इस अवसर पर आयोजित स्टार नाइट में प्रसिद्ध गायक वैभव वशिष्ठ के गानों पर देर रात तक नाचते-थिरकते युवाओं की ऊर्जा ने स्टार नाइट में चार चांद लगा दिए।एक दूसरे से मिलकर बीते दिनों की यादों में खो गए।

आईआईएमटी का आभार जताया
पुरातन छात्रों ने इस दिन को यादगार बताते हुए शानदार आयोजन के लिए आईआईएमटी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, सौरभ गुप्ता प्रति कुलाधिपति डॉ.मयंक अग्रवाल, पियांशु अग्रवाल, कुलसचिव डॉ। वीपी राकेश, प्रिंसिपल आरबी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इसके बाद कॉलेज बैंड राफ्ता ने मधुर स्वर लहरियों से समां बांध दिया।

रैंप पर चले प्रतिभागी
वहीं सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मिस्टर एंड मिस एल्युमनाई प्रतिस्पर्धा में रैंप पर चलते प्रतिभागियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यादों ने जीत लिया दिल
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक वैभव वशिष्ठ ने अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू किया तो माहौल हसीन हो गया। वैभव वशिष्ठ ने याद आते होगाकर सभी का दिल जीत लिया। वैभव वशिष्ठ द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुतियों के दौरान परिसर वंस मोर और तालियों के शोर से गूंजता रहा। पुरातन छात्र -छात्राओं ने भी जमकर ठुमके लगाए और तालियों की करतल ध्वनि से वैभव की हौंसला अफजाई की।

पुराने दिन याद आए
पुरातन छात्रों ने पुराने दिनों की स्मृतियां साझा करते हुए उन्हें आमंत्रित किए जाने पर आईआईएमटी का आभार प्रकट किया।पुरातन छात्रों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए निगाह लक्ष्य पर होनी चाहिए। आईआईएमटी समूह के विभिन्न कॉलेज को मिलाकर यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलना गर्व की बात है।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रति कुलपति डॉ। एसके शर्मा, डॉ.वत्सला तोमर, डॉ। संदीप कुमार, डॉ। पूजा शर्मा, डॉ। सुगंधा श्रोतिय, शीना अग्रवाल, ऐश्वर्या सक्सेना, मंजीता शर्मा आदि मौजूद रहे।