-सीसीएस यूनिवर्सिटी के गेट से निकाला गया पैदल मार्च

Meerut : सीसीएस यूनिवर्सिटी के गेट से रविवार को जेएनयू में हुई घटना के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया। मार्च निकालने से पूर्व छात्रों ने जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी करने वाले आरोपियों का पुतला फूंका। इस दौरान छात्रों और अन्य लोगों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर डीएम कार्यालय पहुंचे और देशद्रोहियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

देश के लिए खतरे की घंटी

मेरठ कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दुष्यंत तोमर और डॉ। मुकेश परमार के नेतृत्व में छात्र और आम लोग यूनिवर्सिटी के गेट पर एकत्र हुए। छात्रों ने देश विरोधी नारेबाजी करने के वालों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। इसके बाद सभी ने यूनिवर्सिटी गेट से जेलचुंगी होते हुए एलआईसी पेट्रोल पंप, कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान मार्च में शामिल सभी लोग हाथों में तिरंगा लिए रहे। इस दौरान दुष्यंत तोमर ने कहा कि देश विरोधी नारेबाजी देश के लिए खतरे की घंटी है। यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहां रहने और खाने वाले ही देश विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक देश के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही जो छात्र गिरफ्तार हुए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। इस मौके पर विनोद राणा, मनीष शर्मा, शंभू पहलवान, बिजेंद्र राणा, अंकित प्रजापति, रविंद्र प्रधान, आर्यन पंडित, सुमित गिरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।