मेरठ (ब्यूरो)। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में अनुशासन समिति की ओर से छात्र अनुशासन समित का गठन किया। इसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो। अनीता त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को विभिन्न पदों से चयनित किया गया और उनको बैच वितरित करने के साथ-साथ अनुशासन संबन्धित नियमों कर्तव्यों एवं महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

अनुशासन की शपथ दिलाई
चीफ प्रॉक्टर प्रो। ममता ने छात्राओं को अनुशासन की शपथ दिलवाई साथ ही छात्राओं को कॉलेज के उनके कर्तव्यों के बारे में भी अवगत कराया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर असिस्टेंट चीफ प्रॉक्टर्स प्रो। रीना गुप्ता एवं डॉ। विनेता, प्रॉक्टर्स डॉ। पूजा राय, सुमन मिश्रा, डॉ। नेहा सिंह, प्रियांशी, डॉ। एकता चैधरी, निकहत, उमैरा, डॉ.दीक्षा रानी, डॉ। सपना शर्मा, डॉ। बबीता शर्मा, डॉ। नीतू शर्मा, निशा गुप्ता, डॉ। मनी महाजन, डॉ। शाकिया, डॉ। नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे।