मेरठ (ब्यूरो)। कनोहरलाल महिला कॉलेज और पं। दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के बीच एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत पं। दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में एमएड पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्राएं कनोहर लाल महिला कॉलेज के शिक्षा विभाग में 20 दिन की इंटर्नशिप करने के लिए आएंगी। साथ ही दोनों कॉलेजों की शिक्षिकाएं व छात्राएं दोनों कॉलेजों में होने वाली गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करेंगी। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ। अलका चौधरी, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ। कृति अग्रवाल तथा पं। दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज की प्राचार्या डॉ। ऋतु भारद्वाज शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ। नीता गौड़ उपस्थित रही। प्रिंसिपल डॉ। अलका चौधरी ने एमओयू लिए सभी को बधाई दी तथा सभी का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद कॉलेज के कॉमर्स विभाग में अर्थ डे भी मनाया गया।

धरती को बचाने का संदेश
इस अवसर पर कॉलेज के कॉमर्स विभाग में पृथ्वी दिवस व राष्ट्रीय नागरिक दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल अलका चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं वाणिज्य विभाग की छात्राओं माही, काजल, सोनिया, तनु, हिमानी, शिप्रा द्वारा पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी बचाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके साथ ही रेंजर समिति की छात्रा संगीता सोरेन एवं साक्षी ने राष्ट्रीय नागरिक दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद प्रिंसिपल डॉ। अलका चौधरी ने सभी को पृथ्वी बचाओ पर शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए सहयोग देना होगा।

पेड़ों का संरक्षण जरूरी
धरती को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण करना और पेड़ों को बचाना जरूरी है। इस अवसर पर दीपा जैन, आंचल गुप्ता, अदिति, गरिमा, जूही, सौम्या एवं सरस्वती जायसवाल, प्रतिमा चौरसिया एवं कॉलेज के अन्य टीचर्स व स्टूडेंट्स ने भाग लिया।