अब तक 223 एसिम्पटोमेटिक मरीज हुए थे होम आइसोलेट, 108 मरीज अब तक हुए रिकवर

Meerut। एसिम्पटोमेटिक मरीजों के लिए होम आइसोलेशन राहत भरा कदम साबित हो रहा है। जिले में अब तक 48.43 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं। वहीं काफी मरीज रोजाना आवेदन भी कर रहे हैं।

ये है स्थिति

कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 3400 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं। इनमें से 2600 से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 22 जुलाई से शुरूहुई होम आइसोलेशन की सुविधा में अब तक 223 लोग एडिमट हो चुके हैं और 108 मरीज रिकवर होकर बाहर आ गए हैं। अब कुल 115 मरीज यहां एडिमट है। यानी अब तक 48.4 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।

10 दिन हैं जरूरी

कंट्रोल रूम इंचार्ज डॉ। वीपी शर्मा बताते हैं कि होम आइसोलेशन में जाने वाले मरीजों के लिए 10 दिन का पीरियड तय है। इसके बाद भी हालांकि मरीज को सात दिन एहतियात बरतने के लिए कहा जाता है। उन्होंने बताया कि हर दिन 10 से 12 रिक्वेस्ट होम आइसोलेशन की आ रही हैं।

ये हो सकते हैं होम आईसोलेट

जिन कोरोना संक्रमितों को फीवर, कोल्ड, खांसी या सांस लेने में तकलीफ नहीं है, वही होम आईसोलेट हो सकते हैं। इसके अलावा जिन मरीजों में कोरोना का एक भी लक्षण मिलता है वह होम आईसोलेट नहीं हो सकते हैं।

ये है प्रक्रिया

संक्रमितों को होम आइसोलेशन के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट को सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म भरकर देना होता है। इसमें होम आइसोलेशन नियम का पालन करने व एजुकेटेड अटेंडेंट की व्यवस्था होने की जानकारी देनी होती है। इसके बाद संबंधित एरिया के सीएचसी के एमओआईसी व एसडीएम मरीज के घर का निरीक्षण करते हैं। अगर दी गई जानकारी सही मिलती है तभी मरीज को होम आईसोलेट किया जाता है।

मरीजों को होम आईसोलेट करने की परिमशन से पहले पूरी जांच की जाती है। वहीं मरीजों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा जाता है। दरअसल, इन मरीजों में लक्षण नहीं होते हैं और ये नियमों का पालन करते हैं इसलिए रिकवर भी जल्दी हो जाते हैं।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

सुपरटेक समेत 19 ग्रीन जोन में बदले

जिले के सुपरटेक पामग्रीन समेत 19 हॉटस्पाट व एपी सेंटर (कालोनी व क्षेत्र) ग्रीन जोन में बदल गए हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने बुधवार को यह आदेश जारी किये हैं। जिन क्षेत्रों को ग्रीन जोन में बदला गया है, उनमें शिव हरिमंदिर कालोनी मलियाना फाटक बागपत रोड,सुपरटेक पामग्रीन, ग्राम लिसाड़ी निकट पोस्ट आफिस, पल्लवपुरम फेस वन, चतुर्थ तल कांशीराम कालोनी लोहियानगर, शिवशक्तिनगर, एफ ब्लाक गंगानगर, श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा, गली नंबर दो तुलसी कालोनी कंकरखेड़ा, सरस्वती लोक, शेखपुरा, शेखपुरा निकट पुलिस चौकी, इंदिरानगर द्वितीय ब्रह्मापुरी, शास्त्रीनगर मित्तल प्रोविजनल स्टोर के पास वाली गली, गली नंबर तीन थापरनगर, लाला का बाजार, ग्राम खेड़ी दौराला, ग्राम मुरलीपुर मेरठ व ग्राम शोभापुर शामिल है।