मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता और सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 6 दिवसीय छात्र-छात्रा अभिप्रेरण दीक्षाारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो। योगेश कुमार ने किया और मुख्य अतिथि डीएम दीपक मीणा रहे। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ। ओपी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ। आरके गुप्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो।अंजलि मित्तल एवं पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह मौजूद रहे।

दीक्षारंभ के बारे में बताया
इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक प्रो.अर्चना सिंह, ने दीक्षाारंभ के बारे में विस्तार से समझाया कि यह कार्यक्रम उनके उज्जवल भविष्य के उत्थान में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में संरक्षक डॉ। ओपी अग्रवाल ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए अच्छी संगति, अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ आगे बढऩे को प्रेरित किया।

ये लोग रहे मौजूद
डॉ.अग्रवाल ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिस प्रकार कमीज का पहला बटन सही लग जाने पर बाकी सभी बटन भी ठीक लग जाते हैं । आयोजन में मुख्य नियंता प्रो। वीरेंद्र कुमार, डीन प्रो। सीमा पवार, प्रो। कपिल कुमार, प्रो। चंद्रशेखर, प्रो। अवधेश कुमार, प्रो। नवीन वर्मा, डॉ.पंजाब मालिक, डॉ। संदीप, गौरव बिष्ट, डॉ। पंकज कुमार भारती, डॉ। कौशल प्रताप, प्रो। आभा अवस्थी, प्रो। नीलम पंवार, प्रो.शालिनी त्यागी, प्रोफेसर सांत्वना शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।