मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग में शिक्षण पद्वति व कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर दूसरे दिन संस्था में शिष्टाचार, आचरण एवं नैतिक मूल्य विशेष चर्चा का आयोजन किया गया। इस विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक शिक्षा विभाग की प्रो। रेखा राना ने कर्मचारियों को बताया कि कैसे हम कार्यस्थल पर शिष्टाचार और नैतिक आचरण द्वारा संस्थान के विकास में योगदान प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो। अर्चना सिंह, कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। अंजलि मित्तल एवं मुख्य वक्ता प्रो। रेखा राणा को पेन सेट भेंटकर उनका स्वागत किया।

उत्साह के साथ प्रतिभाग
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रो। योगेश कुमार द्वारा ब्लाइंड वॉक थ्रूहर्डल एंड ईट बनाना नमक गेम सभी कर्मचारियों को खिलाया गया। इस खेल का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के ऑडियो विजुअल एवं गामक विकास को मजबूत करना था। जिसमें सभी कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। हरगुन साहनी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोफेसर अर्चना सिंह, प्रोफेसर योगेश कुमार, डॉक्टर पंजाब मलिक, डॉक्टर पंकज भारती, डॉक्टर संदीप कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

आज व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी
इस कार्यक्रम के तीसरे दिन कल दिनांक 27 सितंबर को मनोविज्ञान विभाग से प्रो। मृदुला शर्मा द्वारा तनाव एवं समय प्रबंधन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।