- शिक्षकों की कमी के चलते तय समय पर नहीं हो सका मूल्यांकन कार्य

- सेंटर्स ने दो दिन समय सीमा बढ़ाने की मांग की

मेरठ। यूपी बोर्ड के मूल्यांकन का शुक्रवार को आखिरी दिन था। लेकिन अधिकतर सेंटर्स पर मूल्यांकन कार्य अभी अधूरा है, दरअसल, शिक्षकों की कमी के चलते अधूरे मूल्यांकन कार्य कार्य को पूरा करने के लिए दो दिन की डिमांड की गई है। वहीं बोर्ड ने भी इसकी अनुमति दे दी है।

नहीं आए शिक्षक

गौरतलब है कि कई मूल्यांकन केंद्रो पर सिर्फ 50 फीसदी शिक्षक की पहुंच सके हैं। जिससे मूल्यांकन कार्य तय समय में पूरा नहीं हो सका। डीएन के प्रिंसिपल सुशील ने बताया कि उनके केंद्र पर अधिकतर सब्जेक्ट के 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षक गायब हैं। वहीं एसडी सदर के प्रिंसिपल ने बताया कि उनके सेंटर पर भी 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षक नहीं आ रहे हैं।

इन सेंटर्स पर चल रहा मूल्यांकन

- जीआईसी मेरठ

- एसडी ब्वॉयज इंटर कॉलेज

- बीएवी इंटर कॉलेज

- डीएन इंटर कॉलेज

कहां कितने शिक्षक कम

सेंटर टोटल एग्जामनर इतने आए

जीआईसी - 474- 240

एसडी सदर 660 360

डीएन 500 300

बीएवी 750 430

ये है आज के आंकड़े

कॉलेज टोटल कॉपी इतनी चेक हुई

डीएन इंटर कॉलेज 2, 68,000 10, 000

जीआईसी मेरठ 2,64,698 16,000

एसडी सदर 2,25, 400 5500

बीएवी इंटर कॉलेज 2, 08, 337 -

मूल्यांकन के लिए शिक्षक कम पड़ रहे हैं, कुछ सब्जेक्ट हैं जिनमें शिक्षक नहीं भेजे गए हैं उनकी अन्य जिलों से जहां पर मूल्यांकन हो गया है शिक्षकों की डिमांड की गई है। दो दिन अधिक की डिमांड सेंटर्स ने की थी। जिसे पूरा किया गया है, दो दिन में मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।

श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस