तापमान

41 डिग्री सेंटीग्रेट-अधिकतम

21.7 डिग्री सेंटीग्रेट-न्यूनतम

-सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, राहगीरों को खासी किल्लत

-बिजली गुल, शहर के कई हिस्सों में पानी को तरसते रहे लोग

Meerut : तापमान ने 41 डिग्री का पारा छुआ तो भीषण गरमी में लोग दिनभर परेशान दिखे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं बिजली-पानी ने जमकर रुलाया।

जमकर बिजली कटौती

रविवार को शहर के कई हिस्सों में जमकर बिजली कटौती हुई। एक तो भीषण गरमी ऊपर से ओवरलोडिंग के नाम पर हो रही कटौती से लोग दिनभर परेशान रहे। शहर के मवाना रोड, शास्त्रीनगर, लोहियानगर, हापुड़ रोड, लिसाड़ी गेट, माधवपुरम आदि क्षेत्रों में दोपहर में बिजली गुल रही।

बूंद-बूंद पानी को परेशान

विकासपुरी, माधवपुरम क्लियर वाटर रिजरवायर (सीडब्ल्यूआर) से बिजली सप्लाई प्रॉपर न होने से पोषित क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई गड़बड़ा गई तो वहीं तारापुरी ओवरहेड टैंक भी बिजली कटौती के चलते नहीं भर सका। क्षेत्र की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसती रही। ब्रह्मापुरी, लिसाड़ी गेट, समर गार्डन, शारदा रोड, बागपत रोड, बुढ़ाना गेट, घंटाघर आदि क्षेत्रों में लोगों को पानी की खासी किल्लत झेलनी पड़ी।

एक मई का तापमान

2015 36

2014 43.1

2013 38.8

2012 36.3