फायदा नं। 1: पसीना अच्छा है
शरीर से पसीना निकलना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है, लेकिन हमें एसी में रह-रहकर ऐसी आदत पड़ गई है कि पसीने को निकलने की गुंजाइश ही नहीं देते। पसीने के साथ शरीर के तमाम टॉक्सिन बाहर निकलते हैं, साथ ही एक्स्ट्रा साल्ट भी बाहर आ जाता है। स्किन को नेचुरल न्यूट्रीशन मिलता है, बॉडी टेंप्रेचर मेनटेन रहता है। शुक्र मनाइए कि बिजली कटौती के बहाने शरीर से पसीना तो निकल रहा है.

फायदा नं। 2: कार्टून बंद
बिजली आने पर बच्चे दिन भर टीवी से चिपके रहते थे। मम्मी चीख-चीख कर थक जाती थी, पर कार्टून बंद नहीं होता। लेकिन बिजली न होने से ये समस्या अपने आप खत्म हो गई। अब बच्चे अपना समय या तो किसी दूसरी फिजिकल एक्टिविटी में लगाते हैं जिससे उनका शारीरिक विकास होता है। या फिर वे अपने फैमिली मेंबर्स के साथ इंडोर गेम्स खेलते हैं। या फिर अपने दादा-दादी के साथ बैठकर संस्कार सीख रहे हैं.

फायदा नं। 3: प्रकृति की गोद में
बिजली कटौती की वजह से शर्मा जी आज कल जल्दी उठ जाते हैं। गर्मी से बचने के लिए बाहर पार्क में बैठ जाते हैं। वहां दूसरे लोगों को टहलते और योग करते देखकर शर्मा जी ने भी टहलना शुरू कर दिया है। वे अपने घर में हाथ के पंखे भी ले आए हैं। जिसे हिलाने से उनकी मोटी कलाई की कसरत खुद-ब-खुद हो जाती है.

फायदा नं। 4: ऑफिस में ज्यादा टाइम
बिजली कटौती की वजह से घर में भीषण गर्मी, उमस और घुटन के चलते लोग अब जल्दी ऑफिस जाने में ही भलाई समझ रहे हैं। जबकि शाम को भी देर तक ऑफिस में बैठने की कोशिश करते हैं। इससे दो काम आसान हो गए हैं- एक तो उनका पेंडिंग पड़ा काम पूरा हो गया और दूसरे बॉस की नजरों में इज्जत भी बढ़ गई.

फायदा नं। 5: रोजगार सृजन
पॉवर कॉरपोरेशन बिजली कटौती करके रोजगार सृजन में भी सरकार की मदद कर रहा है। बिजली कटौती की वजह से इन्वर्टर और बैट्री कारोबार में जबरदस्त चमक आई है। इन्वर्टर अब हर घर की बेसिक नीड में शामिल हो चुका है। इस वजह से बाजार में इन्वर्टर की जबरदस्त मांग है। एक बैट्री की औसत आयु तीन साल है। इसके बाद फिर से दस हजार रुपये की बैट्री खरीदनी पड़ती है। इससे लोकल लेवल पर तमाम लोग इन्वर्टर व्यवसाय से जुड़ गए हैं.

फायदा नं। 6: पुलिस का काम आसान
पॉवर कॉरपोरेशन बिजली कटौती करके पुलिस की भी काफी मदद कर रहा है। बिजली न होने से लोग देर रात तक जागते हैं और सडक़ों पर टहलते रहते हैं। इससे गली-मोहल्लों में रात को होने वाली रात की चोरियों में खासी गिरावट आ गई है.

फायदा नं। 7: पैसे की बचत
अब आप ठहरे शाह खर्च, ऐसे तो पैसे बचाएंगे नहीं। सो, बिजली कटौती होने से आपका बिजली का बिल काफी कम हो गया है। आपका तो इस तरफ ध्यान भी नहीं गया होगा कि अगर बिजली 24 घंटे आ रही होती तो आपका एसी कितनी सारी बिजली खा जाता। इस बहाने बिजली की बचत भी अपने आप हो रही है.

फायदा नं। 8: सोशल हुई लाइफ
चिंटू की मम्मी की पिंटू की मम्मी से कई महीनों से अनबन चल रही थी। दोनों की आपस में बातचीत बंद थी। लेकिन बिजली कटौती की वजह से अब वे दिन भर टीवी तो देख नहीं सकतीं। सो, हाथ में पंखा लेकर बाहर घर की सीढिय़ों पर बैठ जाती हैं। न चाहते हुए भी दोनों की आपस में बातचीत शुरू हो गई है। यही नहीं घर के बाकी मेंबर्स भी अब शाम को पार्क में बैठने लगे हैं और पड़ोसियों से खूब बातें कर रहे हैं।

फायदा नं। 9: पति-पत्नी की तकरार बंद
राकेश को टीवी पर न्यूज सुनना पसंद है, लेकिन उनकी वाइफ अनीता को सास-बहू सोप्स। इसको लेकर हर रोज शाम को दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हो जाती थी। लेकिन अब बिजली न होने की वजह से दोनों की नोकझोंक बंद है। बिजली जाने के बाद दोनों बाहर टहलते हैं, अपनी फ्यूचर प्लानिंग करते हैं या पुरानी यादें ताजा करते हैं.

फायदा नं। 10: भगवान की याद
अपनी बिजी लाइफ में हम भगवान को बार-बार भूला बैठते हैं। लेकिन जैसे ही बिजली जाती है तो मुंह से यही निकलता है ‘हे भगवान! कब आएगी लाइट.’ इस तरह पॉवर कॉरपोरेशन हमें भगवान की याद दिलाता है.

'बॉडी से अगर पसीना न निकले तो शरीर का बैलेंसिंग मकेनिज्म डिस्टर्ब हो जाता है। स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं। इसलिए शरीर से पसीना निकलना बहुत जरूरी है.'
-डॉ। अंजलि जैन, फिजिशियन

अमित गुप्ता, एमडी: 9412700010

किशन सिंह, चीफ इंजीनियर: 9412749200

डीआर दूबे, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर : 9412749229