मेरठ (ब्यूरो)। गौरतलब है कि जागृति विहार एक्सटेंशन को लोहियानगर और हापुड रोड से जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर आंधी के कारण सड़क की तरफ झुका गया था। जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता था। इस खबर को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'देखिए, ये खंभा गिरने वाला हैÓ नामक शीर्षक से गंभीरता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद खबर का संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग ने खंभे को बदलवा दिया।

ट्विटर पर उठाई थी समस्या
दरअसल, पांच दिन पहले आई तेज आंधी के कारण शहरभर में जर्जर बिजली के खंभे गिर गए थे और तार भी टूट गए थे। जागृति विहार एक्सटेंशन को लोहियानगर और हापुड रोड से जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर भी हाइटेंशन लाइन से जुड़ा पोल बिजली के तारों के साथ ही सड़क की तरफ झुक गया था। जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता था। इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिक कुलदीप शर्मा ने भी बिजली विभाग को ट्वीट कर इस समस्या से अवगत कराया था।

मामला संज्ञान में आते ही टीम को मोके पर भेजकर वहां नया खंभा लगवाकर लाइन को ठीक करा दिया गया है।
विजय बहादुर, एक्सईएन सिटी