आई एक्सक्लूसिव

-20 को पीएमएसएसवाई के अंतर्गत करेंगे सुपर मल्टीस्पेशलियटी हॉस्पिटल का शिलान्यास

-107 पलंग और 72 सुपर स्पेशलियटी डिपार्टमेंट में गरीबों का इलाज करेंगे टॉप क्लास डॉक्टर

Meerut । सरकारी अस्पतालों में बेकद्री का शिकार गरीब बेसहारा लोग अब मेडिकल कॉलेज में टॉप क्लास प्राइवेट हॉस्पिटल जैसा इलाज पा सकेंगे। वो भी बिल्कुल मुफ्त। पीएमएसएसवाई (प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) के अंतर्गत मेडिकल में प्रस्तावित सुपर मल्टीस्पेशलियटी हॉस्पिटल को शिलान्यास करने 20 दिसंबर को हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा मेरठ पहुंच रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हॉस्पिटल के शिलान्यास के साथ शहर को करोड़ों की सौगात भी दे सकते हैं।

150 करोड़ की लागत

दरअसल, केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत एलएलआर मेडिकल कॉलेज सुपर मल्टी सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल का निर्माण प्रस्तावित है। पीएमएसएसवाई के अंतर्गत मेरठ के इस पहले सरकारी सुपर मल्टी सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल के लिए 150 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा गया है। 20 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंच इसका शिलान्यास करेंगे।

107 पलंग, 18 डिपार्टमेंट

प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डॉ। सचिन ने बताया कि पीएमएसएसवाई के अंतर्गत हॉस्पिटल में 107 पंलग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही न्यूरो सर्जरी, आईसीटी, हेल्थ रिसर्च, कैंसर प्रिवेंशन, स्क्रीनिंग, डायग्नोसेस, थेरेपी, एमआरआई समेत न्यूक्लियर इमेजिंग आदि सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। डॉ। सचिन ने बताया कि एडंवास मेडिकल साइंस बेस्ड इस मल्टी स्पेशलियटी हॉस्पिटल में सुविधाएं व इलाज किसी प्राइवेट हॉस्पिटल से कम नहीं होंगी।

ये होंगे डिपार्टमेंट

-कार्डियोलॉजी

-वसक्यूलर सर्जरी

-गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी

-सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी

-नेफ्रोलॉजी

-यूरोलॉजी

-न्यूरोलॉजी

-न्यूरो सर्जरी

-मेडिकल ऑंकोलॉजी

-सर्जिकल ऑंकोलॉजी

-न्यूक्लीयर मेडिशन

-बर्नस व प्लास्टिक सर्जरी आदि।

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत सुपर मल्टी स्पेशलियटी हॉस्पिटल का शिलान्यास होना है। इसके लिए 20 दिसंबर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आना प्रस्तावित है। समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। हॉस्पिटल शुरू होने से गरीब लोगों को सस्ता व बेहतर इलाज मिल सकेगा।

-डॉ। सचिन, नोडल अफसर, प्राजेक्ट