मेरठ (ब्यूरो). सीबीएसई स्कूलों में इन दिनों में अप्रैल में होने वाले हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी के चलते स्कूलों द्वारा अब एग्जाम्पल टेस्ट करवाए जा रहे हैं। जिससे स्टूडेंट्स के अंदर से बोर्ड का डर निकल जाए और वो पूरी तरह तैयार होकर बोर्ड एग्जाम देने जाएं।

तैयारियों में जुटे स्कूल
स्कूल अब बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारियों में जुटे हंै। स्कूलों में स्टूडेंटस को विभिन्न सब्जेक्ट के पेपर बनाकर एग्जाम्पल पेपर के तौर पर समय देकर सॉल्व करवाए जा रहा है। वहीं उनको घर के लिए भी पेपर दिए जा रहे हैं, जिसे उन्हें स्कूल की तरह ही निश्चित समय में ही सॉल्व करना है। स्टूडेंट्स के इन पेपर को चेक कर बोर्ड लेवल की मार्किंग की जा रही है। जिससे स्टूडेंटस जान सकें कि वो बोर्ड एग्जाम के हिसाब से अभी कितना तैयार है और कितनी तैयारी बाकी है। वहीं इस जरिए स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट भी सीख सकेंगे, जो उनके बोर्ड एग्जाम में काम आएगा।

क्या कहते हैं स्टूडेंट्स
हमें स्कूल द्वारा टाइम देकर पेपर सॉल्व करने को दिए जा रहे हैं। घर पर भी सॉल्व करने के लिए पेपर दिए जाते हैं। बाद में उन्हें स्कूल में चेक कर हमारी कमियां भी बताई जाती है।
अमन शर्मा

स्कूल हमसें घर और स्कूल में एग्जाम्पल पेपर सॉल्व करवा रहे हैं। सभी को पेपर सॉल्व करने के बाद उनकी कमियां बताई जा रही है, जिसे जल्द से जल्द सुधारने का प्रयास स्टूडेंट्स कर रहे हैैं।
माधव चौधरी

स्कूल में बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारियां करवाई जा रही हैं। हमें अपनी कमियों को दूर करने का पूरा मौका दिया जा रहा है ताकि बोर्ड एग्जाम में हमें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
अनन्या

क्या कहते हैं स्कूल
स्कूल बोर्ड एग्जाम को लेकर बच्चों को पूरी तैयारियां करवा रहे हैं। उनको बताया जा रहा है कि किस तरह से पेपर आएंगे, उनको कैसे सॉल्व करना है और कैसे अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं।
राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव

स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के लिए तैयार किया जा रहा है। एग्जाम्पल पेपर सॉल्व करवाकर स्टूडेंट्स की लगातार प्रैक्टिस करवाई जा रही है। टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी बताया जा रहा है।
सुधांशु शेखर, कोर्डिनेटर, सीबीएसई