10 रुपये का था प्लेटफॉर्म टिकट था कोरोना काल के पहले

Meerut। प्लेटफार्म टिकट की बिक्री सिटी रेलवे स्टेशन पर आरंभ हो गई है। टिकट का दाम 30 रुपये रखा गया है। कैंट स्टेशन पर भी प्लेटफार्म टिकट का यही रेट है। कोरोना काल के पहले प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये का था। स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभी तक प्लेटफार्म पर केवल यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति थी। अब प्लेटफार्म टिकट लेकर यात्रियों को छोड़ने और रिसीव करने स्वजन आ सकेंगे।

रेलवे सेक्शनका किया निरीक्षण

शुक्रवार को उत्तर रेलवे के सीएफटीएम यानि चीफ फ्रेट ट्रैफिक मैनेजर ने गाजियाबाद से लेकर सहारनपुर तक रेलवे सेक्शन का निरीक्षण कर रेलवे वैगन बुकिंग में व्यापारियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। बड़ौदा हाउस दिल्ली से विशेष रेल बस से आए सीएफटीएम ने परतापुर और केसर गंज साइ¨डग का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि फुल रैक बुक कराने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है ऐसे में मेरठ और आसपास के क्षेत्र में व्यापारियों से संपर्क कर रेलवे वैगन के माध्यम से अधिक से अधिक माल ट्रांसपोर्ट करने के प्रेरित करें। अभी तक माल गाड़ी से माल भेजने के लिए न्यूनतम 21 वैगन बुक करने पड़ते थे लेकिन अब अगर व्यापारी अपनी आवश्यकता अनुसार कम वैगन भी बुक करा सकते हैं।