मंगलवार को 43 मरीजों को रिकवर होने के बाद किया गया डिस्चार्ज

Meerut। दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है। मंगलवार को 36 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इनमें नौचंदी थाने के एसओ, मिमहेंस अस्पताल की दो स्टाफ नर्सो समेत पांच कर्मचारी, रोडवेज क्लर्क, स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसान और ड्राइवर आदि शामिल हैं। इसके अलावा दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमें एक मरीज की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई, जबकि एक मरीज की मौत प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में हुई। अब जिले में मरने वालों की संख्या 85 हो चुकी है।

2457 सैंपल्स की टेस्टिंग

सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि नए मिले मरीजों में ढाई साल के बच्चे समेत तीन अन्य बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा चार पुलिसकर्मी और दो बैंककर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल 2457 सैंपल्स टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 36 कोरोना पॉजिटिव आए। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1810 हो गई है। जबकि 781 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं 43 मरीजों को रिकवर होने के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों का आंकड़ा 1342 हो गया है। वहीं अब एक्टिव केसेज की संख्या 383 है।