मेरठ ब्यूरो। शनिवार शाम चार बजे तक वोट बनवाने के लिए आवेदन फार्म बांटे व जमा किए जाएंगे। इसके बाद फॉर्मों का वेरीफिकेशन होगा। 10 मार्च को वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे के आवेदन पर आपत्ति ली जाएगी। 13 व 14 मार्च को उन पर सुनवाई होगी। इसके बाद 21 मार्च को अपडेट नई वोटर लिस्ट पब्लिश होगी।
सुबह से जुटी भीड़
शुक्रवार को भी आवेदन फॉर्म लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। कैंट बोर्ड ऑफिस में अलग-अलग फॉर्म जमा करने के लिए अलग डेस्क बनाई गई है। इसके बाद 1200 फॉर्म बांटे गए। अभी तक 500 आवेदन फार्म सब्मिट हो चुके हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे कैंट बोर्ड
डीएम दीपक मीणा ने कैंट बोर्ड चुनाव संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया है।शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट राहुल कश्यप विश्वकर्मा कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे। कैंट बोर्ड के सीइओ ज्योति कुमार से मुलाकात की। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया देखी। नगर मजिस्ट्रेट कैंट बोर्ड का चुनाव संपन्न कराएंगे।
दो माह से आ रहीं थीं शिकायतें
कैंट बोर्ड ने लोगों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से शिकायत की थी। ऑनलाइन 230 और ऑफलाइन 198 कंप्लेन आईं थी। इनमें किसी परिवार के सारे सदस्यों के नाम ही गायब हो गए थे। वहीं, जिंदा व्यक्ति को मुर्दा और मुर्दा व्यक्ति को जिंदा दर्शाया गया था। गौरतलब है कि साल 2015 में कैंट बोर्ड के चुनाव के समय 63 हजार वोटर थे। उम्मीद है कि इस बार वोटर की संख्या बढ़ेगी।

पिछली बार जो शिकायतें थी उनका निवारण पहले ही हो जाए। यह प्रयास है, वोटर आईडी की जांच करने के बाद ही नाम को जोडऩे की प्रक्रिया हो रही है, वहीं जिनका वोट नहीं है वो अप्लाई कर सकते हैं, वोटर्स लिस्ट में जिनकी आपत्तियां है उनको बाद में समय दिया जाएगा।
ज्योति कुमार, सीईओ, कैंट बोर्ड

हमारी ज्वाइंट फैमिली है। पूरे परिवार का नाम पिछली बार की लिस्ट में नहीं था, इसकी हमने शिकायत की थी। इस मामले में अब भी शिकायत कर चुके हैं।
अंजली

कैंट बोर्ड में चुनाव का ऐलान हो रहा है। पिछली बार मेरा वोट काट दिया गया था। इस बार मैनें वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई किया है। सारी प्रक्रिया पूरी कर दी है।
ओमा

मेरे दादा जी का वोट पिछली बार बना था, जबकि वो तो है ही नहीं। वोटर लिस्ट में संशोधन के लिए इस बार भी अप्लाई किया है।
सुनीता

मेरे वोटर कार्ड में मेरी जगह किसी बुजुर्ग महिला का फोटो छपा था। इस चक्कर में मुझे थोड़ी परेशानी हुई थी, इसबार ठीक होगा या नहीं पता नहीं।
आकांक्षा