मेरठ (ब्यूरो)। शहर की ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए साल 2023 की अक्षय तृतीया में काफी राहत मिली हैं। शादियों का सीजन शुरू होने से पहले बाजारों में ज्वैलरी की डिमांड अधिक होने लगी है। दूसरी ओर गोल्ड रेट ज्वैलरी के रेट भी कभी अधिक तो कभी कम हो रहे हैं, इन सभी कारणों के चलते इस बार अक्षय तृतीय पर गोल्ड बाजार की मंदी काफी हद तक छंट गई है, हालांकि बाजार में केवल लाइट वेट और एंटिक ज्वैलरी की डिमांड इस समय बाजार में है। लेकिन अन्य ज्वैलरी भी खरीदी जा रही है, ऐसे में ज्वैलर्स भी अपने कस्टमर को स्कीम दे रहे हैं।

पिछले साल से अधिक व्यापार
साल 2022 में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के साथ ही बाजार की चाल बिगड़ गई थी। बाजार बंद होने के कारण 2020 में ही ज्वैलरी कारोबार को अक्षय तृतीय पर 300 करोड़ से अधिक के कारोबार का नुकसान हुआ था। इसके बाद जैसे तैसे जून माह में स्थिति सामान्य होने के कारण आधी अधूरी पाबंदियों के बीच बाजार खुलना शुरु भी हुए तो शादियों के सीजन प्रभावित होने के कारण साल भर कारोबार प्रभावित रहा। इसके बाद दोबारा 2021 में अप्रैल माह में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर के कारण ज्वैलरी बाजार के शटर डाउन रहे। अक्षय तृतीय पर फिर से बाजार पूरी तरह प्रभावित रहा। कुल मिलाकर दो साल में ज्वैलरी कारोबार को एक हजार करोड़ से अधिक के कारोबार का नुकसान झेलना पड़ा। दो साल बाद अब 2022 में संक्रमण की रफ्तार बिल्कुल धीमी है बाजार पूरी तरह खुले हुए हैं और ग्राहक बाजार में खुल कर खरीददारी कर रहा है। 2022 में करीब दो सौ करोड़ का व्यापार मेरठ में हुआ था। इसबार व्यापारियों को दो सौ करोड़ से अधिक व्यापार की संभावना लग रही है।

लाइट वेट व टैम्पल ज्वैलरी की धूम
बाजारों में इस समय कस्टमर लाइट वेट ज्वैलरी को कस्टमर अधिक पसंद कर रहा है। वहीं टैम्पल ज्वैलरी और साउथ के डिजाइन वाली ज्वैलरी लोगों की पहली पसंद है।

शादियों के सीजन का असर
इस साल अप्रैल माह के लास्ट में शादियों के सीजन की शुरुआत होने वाले है। अक्षय तृतीया से ही शुभ कार्यो की शुरूआत हो जाती है, इसलिए अभी से लोग ज्वैलरी खरीदने व बुकिंग करवाने में लगे हैं। जहां पंडितों के पास शादियों की बुकिंग हो रही हैं, उनके अनुसार बाजारों में भ्ीा कस्टमर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं गोल्ड का रेट भी इस बार 62 हजार से अधिक प्रति दस ग्राम है। इसलिए ग्राहक गोल्ड खरीद और इन्वेस्ट करने में रुचि ले रहा है। वहीं सिल्वर का रेट 72 हजार प्रति किलोग्राम का चल रहा है।

दे रहे हैं स्कीम
कुछ ज्वैलर्स अपने यहां कस्टमर को 11 की किश्त पर एक फ्री की स्कीम भ्ीा दे रहे हैं। वहीं डायमंड पर 12 की किश्त पर दो फ्री किश्त की स्कीम दे रहे हैं। तो वहीं कुछ कस्टमर ज्वैलरी के साथ एक छोटा उपहार भी दे रहे हैं।

हो रही है एडवांस बुकिंग
बाजारों में इन दिनों पहले से ही एडवांस बुकिंग कस्टमर करवा रहे हैं। वो शादी की खरीदारी अक्षयतृतीया पर ज्वैलरी बुकिंग करके कर रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार उनके पास एडवांस बुकिंग भ्ीा आ रही है।

यह है मान्यता
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया को जो भी काम किया जाता है, उसका कभी क्षय नहीं होता। अक्षय तृतीया को सर्वसिद्धि मुहूर्त होता है। इस मुहूर्त में बिना पंचांग के ही कोई भी काम करना शुभ होता है। इसलिए इस दिन सबसे अधिक गोल्ड की खरीद की जाती है। ऐसे में शादियों के लिए भी अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर ग्राहक खरीददारी करने के लिए निकल रहे हैं।

होम डिलीवरी का भी विकल्प
वही इस बार भी कुछ ब्रैंडेड ज्वैलर्स ने अपनी वेबसाइट पर ज्वैलरी के डिजाइन पंसद कर बुक कराने की सुविधा ग्राहकों को दी है। ग्राहक वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर बुक करा रहे हैं। इसके बाद कंपनियों की ओर से ज्वैलरी की ऑनलाइन होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है।

इस बार पिछले साल की तुलना में कारोबार काफी बेहतर है। करोड़ों का व्यापार होने की संभावना है, शादियों की सीजन है इसलिए ग्राहक खुलकर खरीददारी कर रहा है।
मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष, बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन

कोरोना संक्रमण का असर जैसे जैसे कम हुआ बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ी है। अक्षय तृतीय शुभ अवसर होता है इसलिए कस्टमर अधिक खरीदारी कर रहा है, कस्टमर लाइट वेट ज्वैलरी पर अधिक फोकस कर रहा है।
देवेंद्र कुमार, भारद्वाज, करूणेश ज्वैलर्स

इस बार गोल्ड के बाजार में काफी राहत है। ग्राहक बाजार में आ रहा है और खरीददारी भी कर रहे हैं। हमने अपने यहां गोल्ड पर 11 पर एक किश्त फ्री और डायमंड पर 12 किश्त के साथ दो किश्त का ऑफर निकाला है।
तन्मय, रघुनंदन ज्वैल्र्स

अक्षय तृतीया से अधिक शादियों के सीजन की खरीददारी अधिक हो रही है। कस्टमर लाइट वेट व साउथ की ज्वैलरी पर अधिक फोकस कर रहा हैं। इसबार पिछले बार की तुलना में अधिक खरीदारी हो रही है।
अंकुर जैन, जैना ज्वैलर्स