- पहली मेरिट से लास्ट दिन हुए 1600 से अधिक एडमिशन।

- 12 जुलाई तक होंगे सेकेंड मेरिट से एडमिशन।

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों की पहली मेरिट से एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो चुकी है। अब आज दोपहर सेकेंड मेरिट जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद सेकेंड मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा। दूसरी मेरिट से स्टूडेंट्स को 12 जुलाई तक एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा।

लास्ट दिन पहुंचे स्टूडेंट्स

शुक्रवार को सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों की फ‌र्स्ट मेरिट से एडमिशन का लास्ट दिन था। पहली मेरिट के एडमिशन के लास्ट दिन 16 सौ 24 एडमिशन हुए हैं। इनमें खाली मेरठ शहर के कॉलेजों की बात करें तो 15 हजार 37 एडमिशन हुए हैं। अब आज सेकेंड मेरिट जारी होगी। जिसके बाद मेरिट से संबंधित स्टूडेंट्स को 12 जुलाई तक का समय एडमिशन के लिए दिया जाएगा।

ये रहे कॉलेजों में एडमिशन के हाल

कॉलेज कोर्स एडमिशन

डीएन कॉलेज कॉमर्स 101

डीएन बीएससी बायोलॉजी 37

डीएन बीएससी मैथ्स 41

डीएन बीएससी स्टैटस 21

इस्माईल कॉलेज बीए 112

मेरठ कॉलेज बीए 199

मेरठ कॉलेज बीकॉम 103

मेरठ कॉलेज बीएससी बायो 111

मेरठ कॉलेज बीएससी मैथ्स 91

मेरठ कॉलेज बीएससी स्टैटस 18

एनएएस बीए 31

एनएएस बीएससी मैथ्स 14

एनएएस बीएससी स्टैटस 3

आरजी कॉलेज बीए 179

आरजी कॉलेज बीएससी बायो 37

कनोहरलाल कॉलेज बीए 68

शहीद मंगल पांडे बीए 15

शहीद मंगल पांडे बीएससी बायो 2

शहीद मंगल पांडे बीएससी मैथ्स 1