मेरठ (ब्यूरो)। दीवान पब्लिक स्कूल में जर्मन सरकार की संस्था जर्मन स्कूल कर्नाटक बेलगाम से तीन प्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान पूजा भाटिया, वीरेश व विनायक ने स्टूडेंट्स को जर्मन एजुकेशन व लैंग्वेज का महत्व बच्चों को बताया।

कॉलेज-यूनिवर्सिटीज की जानकारी
जर्मन सरकार की संस्था जर्मन स्कूल कर्नाटक बेलगाम के प्रतिनिधियों ने स्टूडेंट्स को जर्मनी में पढ़ाई, स्कॉलरशिप और वहां की संस्कृति, सरकारी कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज की जानकारी दी।

निदेशक ने जताया आभार
निदेशक एचएम राउत ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रिंसिपल एके दुबे ने स्टूडेंट्स को जर्मनी जाकर आकर्षक वेतन तथा अन्य सुनहरे अवसरों का लाभ उठाने पर बल दिया।