-शनिवार को मेरठ के ट्रांसपोर्टर्स करेंगे चक्का जाम

Meerut : एमडीए के खिलाफ शनिवार को दस हजार ट्रकों के पहिये थम जाएंगे। जिले के ट्रांसपोर्टर्स ने बैठक कर 12 मार्च को कार्य से पूरी तरह विरत रहने की घोषणा की है। आरोप है कि प्रशासन व एमडीए की मिलीभगत से ट्रांसपोर्टनगर सर्किल में आने वाली जमीनों को बिल्डर मनमानी रेट पर बेच रहे हैं। जिसके चलते ट्रांसपोर्टर्स को जमीन नहीं मिल रही है।

10 हजार भारी वाहन रहेंगे ठप्प

मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 10 हजार भारी वाहनों का संचालन करता है। जिनमे प्रतिदिन खाद्य पदार्थ से लेकर सभी जरूरत की वस्तुओं की ढुलाई का कार्य होता है। दस हजार वाहनों के पहिये अचानक थम जाने से जहां एक और ट्रांसपोर्टर्स को करोड़ों रूपए का फटका लगेगा वहीं आम-जन को भी जरुरत के सामान मिल पाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।

ये है मुख्य मांग

-प्रशासन व एमडीए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जमीन को बिल्डरों को बेचना बंद करे

- 4 हजार रुपए प्रति गज के हिसाब से जमीन ट्रांसपोर्टर्स को आवंटित की जाए

- जमीन का आवंटन ब्याज रहित किया जाए

- ट्रांसपोर्टनगर में जमीन की कालाबाजारी पूरी तरह बंद की जाए

शनिवार को सिर्फ विरोध प्रदर्शन है, जिसमें मेरठ ट्रांसपोर्ट से संचालित होने वाले लगभग 10 हजार ट्रकों का संचालन बंद रहेगा। इसके बाद सोमवार को कमिश्नर से मिलने का कार्यक्रम है। यदि इसके बाद भी प्रशासन नहीं चेता तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

गौरव शर्मा, जिला अध्यक्ष ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन