मेरठ ब्यूरो। रक्षाबंधन के मौके पर वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी की बेटी वान्या त्यागी (परी) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधी। राष्ट्रपति भवन के विशेष निमंत्रण पर द आर्यन स्कूल की वान्या त्यागी समेत पांच छात्राओं ने रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस मौके पर राष्ट्रपति ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। वान्या ने बताया कि उन्होंने हाथ से बनी तिरंगे वाली राखी राष्ट्रपति को बांधी। साथ ही उन्हें चंद्रयान-3 का स्केच भी भेंट किया।
राष्ट्रपति ने दिए गिफ्ट
रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रपति ने भी बच्चों को ढेर सारी चॉकलेट, किताबे ,स्टेशनरी, राष्ट्रपति भवन का पेन, एवं राष्ट्रपति भवन का खादी का थैला गिफ्ट में दिया।राष्ट्रपति से हुई शानदार ऐतिहासिक भेंट पर वेंकटेश्वरा समूह के अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि ने भी बच्चों को आशीष दिया। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से चौधरी हरपाल सिंह, अनिल सिंह, गौरव चौधरी एवं अमन व प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल अजय गुप्ता ने बताया कि रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति भवन के बुलावे पर स्कूल की पांच छात्राएं राष्ट्रपति भवन गईं थीं। इस दौरान बच्चों ने स्वनिर्मित राष्ट्रपति का स्कैच भी महामहिम को भेंट किया। मेरठ लौटने पर बच्चों को वेंकटेश्वरा समूह के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गिरी के प्रधान सलाहकार डॉ वी पी एस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति प्रोफेसर राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप, एसएस बघेल, अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि ने बधाई दी।