-छात्रों ने समस्याओं को लेकर चलाया अभियान

- छात्रों ने रिजल्ट से लेकर छात्रवृत्ति की समस्या पर उठाए सवाल

Meerut- सोमवार को छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा निकाला। जिसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। घंटों प्रदर्शन के बाद छात्रों ने वीसी से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने वीसी के सामने रिजल्ट न निकलने से लेकर छात्रवृति फार्म न भरने तक की समस्याओं को उठाया।

वीसी और छात्रों में कहासुनी

सोमवार को छात्रों ने रिजल्ट न निकलने से लेकर छात्रवृत्ति, ऑनलाइन बजट कराने आदि जैसी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। इस दौरान छात्रों ने प्रदर्शन व यूनिवर्सिटी बचाओ की नारेबाजी कर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। छात्रों का कहना था कि अभी तक काफी ऐसे रिजल्ट नहीं निकले हैं। जिनके कारण छात्र-छात्राओं के भविष्य खराब हो रहे हैं। इस दौरान छात्रों व वीसी के बीच घंटेभर कहासुनी भी हुई।

यह उठाए थे मुद्दें

- बीएड 13-14, एमएड 2014-15, बीए के कई सब्जेक्ट के रिजल्ट और बीएससी सेकेंड एंड फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट अभी तक नहीं आए हैं।

- प्रत्येक बीएड कॉलेज में शिक्षकों का भौतिक सत्यापन कराया जाए, जिससे कॉलेज संचालक अपनी मनमानी न कर सकें।

- यूनिवर्सिटी में जिन छात्रों की छात्रवृत्ति के फार्म नहीं भरवाएं गए हैं उनके फार्म भरवाएं जाए।

- यूनिवर्सिटी के रिजल्ट को ऑनलाइन किया जाए।

- विवि व छोटू राम कॉलेज में समय-समय पर कल्चरल टैक्निकल सेमीनार का मोटिवोशनल लेक्चर , एल्यूमिनाई मीट कराई जाए।

ये लोग रहे मौजूद

धरना करने वालों में देवेंद्र हुण, महामंत्री छात्र संघ सत्यम त्रिपाठी, मनीष चतुर्वेदी, मो। तौफिक, शम्भू पहलवान, रोहन बंसल, मनीष राणा आदि मौजूद रहे।