मेरठ (ब्यूरो)। एम्स में आठ दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव पल्स-2023 का आयोजन हुआ। जिसमें विम्स संस्थान ने अधिक मेडल हासिल किए।

35 सदस्यीय टीम शामिल
जिसके बारे में विस्तार से बताते हुए विम्स के प्रोग्राम कोर्डिनेटर एवं चीफ वार्डन डॉ। बीबीबी बोरा ने बताया कि एम्स के इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स एवं कल्चरल फेस्टीवल पल्स-2023 में सफदरजंग राममनोहर लोहिया, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, केजीएमयू समेत देश के 100 से अधिक मेडिकल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के बीच कंपटीशन हुआ। जिसमें विम्स के 35 सदस्यीय मेडिकल स्टूडेंट्स की टीम में अनुजा एवं अनिल की टीम ने सेमीक्लासिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं क्लासिकल सोलो में अनिकेत पंत ने गोल्ड हासिल किया। हिंदी मुशायरा में हिमांशु अरोड़ा एवं वजीर कुरैशी ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं फैशन शो, भ्रूण हत्या पर नुक्कड़ नाटक में अनिकेत अनुजा एंड टीम ने सिल्वर पर कब्जा किया। रन फॉर यूनिटी एवं मैत्री फुटबाल मैच में रजत पदक प्राप्त किया।

छात्रों को दी बधाई
इस अवसर पर विम्स के छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर उनको बधाई देने वालों में डॉ। अभय भटनागर, डॉ। मानिक त्यागी, डॉ। इकराम इलाही, डॉ। अवधेश, डॉ। शाहिद मीर, डॉ। सौरभ कंसल, डॉ। सची अहलावत, डॉ। बीएस त्यागी, डॉ। मोनिका देशवाल, मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।