मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स में जटिल कैंसर सर्जरी में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के कैंसर विभाग एवं ईएनटी विभाग के हेड डॉ। शिवम अग्रवाल की टीम ने देश के कई हिस्सों से इलाज के बाद नाकाम लौटी मरीज के केस का अध्ययन किया। टीम ने गले के सबसे खतरनाक कैंसर मरीज की सफल एवं पूरी तरह सुरक्षित सर्जरी कर इतिहास रच दिया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने इस शानदार सफलता पर विम्स के योग्य चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं।

24 मार्च को भर्ती हुई
इस दौरान विभाग की प्रवक्ता एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ। मोनिका देशवाल ने बताया कि देश के कई नामचीन हॉस्पिटल से इलाज कराने के बाद आराम न मिलने पर युवती 24 मार्च को गले में भयंकर सूजन एवं सांस लेने में भारी तकलीफ के साथ विम्स आईसीयू में भर्ती हुई। उन्होंने बताया कि दो दिन की सघन जांच एवं पुरानी रिपोर्ट के आधार पर गले के खतरनाक कैंसर की पुष्टि होने पर डॉ। शिवम अग्रवाल एवं एनस्थीसिया डॉ। अवधेश की अगुवाई में डॉ। मोनिका देशवाल, डॉ। नेहा सिसौदिया, डॉ। रजत कुमार की छह वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने जटिल सर्जरी कर इस युवती को नया जीवन दिया।

सफलता पर दी बधाई
विम्स के चिकित्सकों को इस सफल सर्जरी पर बधाई देने वालों में सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। आईबी राजू, डीन डॉ। संजीव भट्, मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, अलका सिंह, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, डॉ। बीबी बोरा, एमए चौधरी, डॉ। इकराम इलाही, डॉ। मानिक त्यागी, डॉ। रजनी, डॉ। वारिस बिलाल, डॉ। शाहिद मीर, डॉ। अलताफ हुसैन, डॉ। भूपेश, डॉ। आकाश मौर्या, डॉ। प्रतीक, डॉ। अर्जुन सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।