मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के एमबीबीएस सत्र 2021-22 के स्टूडेंट्स के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी एवं चरक शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान प्रबंधन एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने नवागुंतक छात्र-छात्राओं को सफेद कोट पहनाकर एवं स्टेथोस्कोप भेंट कर अपने पद का दुरुपयोग न करते हुए मानव सेवा की शपथ दिलाई। समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, कुलपति प्रो। पीके भारती, एमएस डॉ। एनके कालिया एवं डीन एकेडिमिक डॉ। संजीव भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

करें मानव सेवा
इस दौरान डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि कोरोना समेत अन्य वैश्विक स्वास्थ्य महामारियों में पूरे विश्व ने देखा कि क्यूं आपको धरती का भगवान कहा जाता है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपने अर्जित ज्ञान एवं पद का सदुपयोग करते हुए मानव सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। समारोह में डॉ। विनय कुमार, डॉ। बीबी बोरा, डॉ। अतुल वर्मा, डॉ। अभिषेक यादव, डॉ। इकराम ईलाही आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडे, परिसर निदेशक डॉ। प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ। रजनी सिंह, डॉ। मोनिका आदि मौजूद रहे।