-प्रभारी मंत्री 2015-18 के प्रस्तावित बजट को 46 विभागों में बांटेंगे

-जिला योजना की प्रथम बैठक में तय होगा विभागों का खर्चा

मेरठ: 351.40 करोड़ रुपये से मेरठ के विकास के पंख लगेंगे। जिला योजना की प्रथम बैठक में शनिवार को सूबे स्वास्थ्य मंत्री एवं मेरठ के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह 2017-18 के सालाना बजट को मंजूरी देगें। 48 विभिन्न विभागों की कार्ययोजनाओं का भी इस दौरान परीक्षण होगा।

प्रभारी मंत्री देंगे मंजूरी

विभिन्न 46 विभागों द्वारा वर्ष 2017-18 में विकास एवं जनहित योजनाओं में प्रस्तावित व्यय को शनिवार प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मंजूरी देंगे। कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे तक एनुअल बजट पर समीक्षा बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होगी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि जिला योजना की बैठक में शामिल होंगे।

इन विभागों का जंबो बजट

विभाग बजट (करोड़ में)

गन्ना विभाग 15.32

मनरेगा 11.32

सड़क एवं पुल 85.93

प्राथमिक शिक्षा 32.16

माध्यमिक शिक्षा 27.21

परिवार कल्याण 32.00

ग्राम्य विकास विभाग 31.63

ग्रामीण स्वच्छता 36.00

समाज कल्याण 10.76

---

जीएसटी के मुद्दे पर बैठक

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपराह्न 3:15 बजे गढ़रोड स्थित राजारानी मंडप में जीएसटी पर आयोजित विचार गोष्ठी में हिस्सा लेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे करीब 4:30 बजे बच्चा पार्क स्थित आईएएम हॉल में शहर के डॉक्टर्स के साथ बैठक करेंगे।