- मेडिकल और जिला अस्पताल में ठंड के चलते घटी मरीजों की संख्या

- स्कूलों में भी स्टूडेंट्स की आमद लगातार हो रही कम, चाहिए छुट्टी

Meerut: सर्द मौसम में ठिठुरन बढ़ती जा रही है। इस ठिठुरन के चलते हर कोई ठंडा हो रहा है। मेडिकल और जिला अस्तपाल में मरीज आने कम हो गए हैं। स्कूलों और यूनिवर्सिटी में भी स्टूडेंट्स की संख्या कम होती जा रही है। छोटे बच्चे इस ठंड में अधिक ठिठुरन महसूस कर रहे थे। जिनको शासन ने कुछ राहत दे दी। वहीं सरकारी डिपार्टमेंट का हाल भी कुछ ऐसा ही है। कर्मचारी आ तो रहे हैं, लेकिन साथ ही सरकारी बिजली भी फूंक रहे हैं और अपनी गर्मी बुझा रहे हैं।

मेडिकल व जिला अस्पताल

मेडिकल में जहां रोज करीब पंद्रह सौ से दो हजार मरीज आते थे अब वहां ठंड के कारण मरीज घटकर हजार से बारह सौ ही रह गए हैं। यही हालत कुछ जिला अस्पताल की रहती है। लेकिन यहां भी मरीज लगातार घट रहे हैं। ठंड में कोई घर के बाहर नहीं निकल रहा है। जिला अस्पताल और मेडिकल में ग्रामीण और गरीब तबके के 7भ् फीसदी लोग पहुंचते हैं। शहर में भी काफी ऐसे इलाके हैं जहां रहने वाले लोग महंगी फीस नहीं दे सकते। इनके लिए मेडिकल और जिला अस्पताल ही सही होते हैं।