- मृतका के परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगा काटा हंगामा

- घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर भीड़ को कराया बामुश्किल शांत

Meerut: गढ़ रोड की अजंता कालोनी स्थित सहारा हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा काटा। घटना की सूचना पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने भीड़ को समझाकर बामुश्किल हंगामा शांत किया।

 

डिलीवरी के बाद ब्लड नहीं रुका

मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित गांव कमालपुर की रहने वाली शबनम की शादी इकला रसूलपुर निवासी नूर मोहम्मद से हुई थी। शुक्रवार को जब गर्भवती शबनम की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे अजंता कालोनी के सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अगले दिन यानी शनिवार को शबनम ने बच्चे को जन्म दिया। पति नूर मोहम्मद का आरोप है कि पत्नी की डिलीवरी के बाद से ही ब्लड नहीं रूका।

बिना जानकारी के ऑपरेशन

डॉक्टरों ने 15 बोतल ब्लड की मंगवाकर शबनम को चढ़ाई, फिर बिना जानकारी दिए महिला का ऑपरेशन किया। शनिवार को महिला मरीज की मौत हो गई। डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा। कालोनीवासी भी मौके पर पहुंच गए। एसओ मेडिकल ने बताया कि परिजनों को समझाकर शांत किया गया, अब दोनों पक्षों में समझौते की बात हो रही है।