मेरठ (ब्यूरो)। नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को वल्र्ड रैबीज डे मनाया गया। इस दौरान रेबीज के लक्षण बचाव रोकथाम एवं टीकाकरण के बारे में मरीजो को जागरूक किया गया।

अभियान का समापन
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पाण्डेय ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ। एसएस लाल के मार्गदर्शन मेंनेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत मेडिकल कालेज में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रेबीज कंट्रोल सप्ताह और 28 सितंबर को वल्र्ड रेबीज-डे मनाया गया था। जिसके समापन का कार्यक्रम मंगलवार को मनाया गया।

बचाव की दी जानकारी
समापन कार्यक्रम में नोडल ऑफिसर डॉक्टर स्नेहलता वर्मा सह आचार्य मेडिसिन विभाग के दिशानिर्देश अनुसार संयुक्त रूप से विभाग अध्यक्ष मेडिसिन डॉ। आभा गुप्ता, पीडियाट्रिक डॉ। नवरत्न गुप्ता, कम्युनिटी मेडिसिन डॉ। सीमा जैन एवं डॉ। तनवीर बानो, डॉ। अनुपमा वर्मा, डॉ। संध्या गौतम के सहयोग से मेडिसिन पेडियाट्रिक एवं जनरल ओपीडी, अर्बन हेल्थ सेंटर पर रेबीज के लक्षण बचाव रोकथाम एवं टीकाकरण के बारे में मरीजो को जागरूक किया गया।

टीकाकरण है बचाव का उपाय
वहीं मेडिसिन एवं पेडियाट्रिक विभाग में जूनियर चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए रेबीज से बचाव पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों में विभाग के समस्त फैकल्टी मेंबर्स, जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक एवं स्टाफ आदि का सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम में डॉ.क्टर भैरव डॉक्टर, डॉ। सरताज, डॉ। सामिया, डॉ। श्रीराम आदि ने भी सहयोग दिया। प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने कहा कि रेबीज से बचाव का उपाय टीकाकरण है। रेबीज पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। समय से चिकित्सक से सलाह लें बिल्कुल भी लापरवाही ना करें।