-निर्माण कार्यो में धांधली को लेकर हाई कोर्ट में रिट दाखिल

-हाईकोर्ट के निर्देश पर कमिश्नर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित

Meerut: डूडा और राजकीय निर्माण निगम द्वारा बीएसयूपी योजना में की गई धांधली के खिलाफ मेरठ के व्यापारी नेता ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल की। रिट का संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस ने कमिश्नर को आदेशित करते हुए एक हाई पॉवर जांच कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया। इसके साथ यह भी निर्देश दिए गए कि कमिश्नर खुद मामले की जांच कर हर माह जांच रिपोर्ट शासन और कोर्ट के समक्ष पेश करें।

मामले की जांच होगी

बेसिक सर्विस फॉर अर्बन पुअर योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों में धांधली को लेकर भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष काजी शादाब ने हाईकोर्ट में ख्फ् जून को एक रिट दाखिल की। रिट पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाईडी चंद्रचूड़ ने अपना निर्णय सुनाया। चीफ जस्टिस ने कमिश्नर मेरठ को निर्देश दिए कि पूरे मामले की जंच के लिए उनकी अध्यक्षता में एक हाई पॉवर कमेटी का गठन किया जाए। इसके साथ ही कमिश्नर मामले की जांच कर हर माह जांच रिपोर्ट शासन और अदालत दोनों के समक्ष प्रस्तुत करें।

राजकीय निर्माण निगम और डूडा के कारनामों के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दाखिल की गई है। मामला बहुत गंभीर है और गरीब जनता से जुड़ा हुआ है।

काजी शादाब, व्यापारी नेता