वाराणसी (ब्यूरो)विकास प्राधिकरण ने मानचित्र स्वीकृति को गति दे दी हैआनलाइन प्रक्रिया से पूरी कवायद को सुलभ बना दिया हैइसका परिणाम है कि 31 मार्च को बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 में 14 करोड़ 85 लाख से अधिक वसूली हुईवित्तीय वर्ष 2020-21 में मानचित्र स्वीकृति से मिले राजस्व एक करोड़ 87 की तुलना में यह राजस्व 14 गुना अधिक है

वीडीए वीसी ने की सराहना

मानचित्र स्वीकृति पर मिले बड़े राजस्व को लेकर वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने मातहतों की सराहना कीउन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस राजस्व से दो गुना लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित कियायह उपलब्धि जनता को सहूलियत देने का परिणाम हैप्राधिकरण ने समय-समय पर विशेष मानचित्र स्वीकृति कैंप लगाया गयाओबीपीएएस प्रणाली पर पंजीकृत वास्तुविदों, सिविल अभियंताओं व अन्य तकनीकी विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुए

सक्रिय हुआ हेल्प डेस्क

प्राधिकरण परिसर में स्थापित हेल्पडेस्क को अति सक्रिय किया गयाटोल फ्री नंबर 18001200288 के अलावा मोबाइल नंबर 7518102859 पर भी दूरभाष से सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैईशा दुहन ने प्राधिकरण की इस उपलब्धि पर विभागीय टीम के साथ जनता को हार्दिक बधाई दीमातहतों को लगन व निष्ठा से ऐसे ही कार्य करने की अपील कीजनता से अपील किया कि बिना मानचित्र स्वीकृति कराए निर्माण न करें.

वित्तीय वर्ष 2021-22 का राजस्व

-अप्रैल : 1499417

-मई : 1593260

-जून : 9739367

-जुलाई : 19519379

-अगस्त : 13361197

-सितंबर : 19090179

-अक्टूबर : 8321186

-नवंबर : 9573746

-दिसंबर : 6273529

-जनवरी : 8501702

-फरवरी : 28421143

-22681582 :

-कुल : 148575687