वाराणसी (ब्यूरो)सारनाथ की अशोक विहार कालोनी फेज दो इलाके में लगे पोस्टर इस समय चर्चा में हैपोस्टर में एक व्यक्ति को फोटो के साथ उसका नाम, पता व भगोड़े की तलाश लिखा हैउसके खिलाफ साढ़े 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हैमुकदमा दर्ज होने के लगभग एक माह बाद भी आरोपित आदित्य श्रीवास्तव को पुलिस नहीं पकड़ सकी.

इस मामले में उपनिरीक्षक संग्राम ङ्क्षसह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने वाले भुक्तभोगी आशीष मिश्रा व आरोपित आदित्य श्रीवास्तव की मोबाइल फोन की दुकान थीआदित्य श्रीवास्तव आशीष मिश्रा की दुकान से मोबाइल लेकर आस पास के जिलों में बेच देता थाफायदे में से पांच प्रतिशत राशि देने के बाद शेष राशि बाद में देने बात कह कर टाल देता थायह क्रम लगभग डेढ़ वर्ष से चल रहा थादिसंबर 2021 में दोनों में विवाद हो गयाआशीष मिश्रा ने अपनी राशि को लेकर मार्च में आरोपी आदित्य श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दियाबताया की जल्द ही आरोपी आदित्य श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया जाएगाभुक्तभोगी ने बताया कि पुलिस आरोपित को तलाश नहीं कर पाई तो उसने जगह - जगह पोस्टर इसलिए लगवाया है ताकि लोग उसके बारे में जाने और पकड़वाने में मदद करें