वाराणसी (ब्यूरो)राजस्व जांच निदेशालय (डीआरआइ) के स्थानीय अधिकारियों ने सोना तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैकोलकाता से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस व लखनऊ स्थित ब्राइट लाजिस्टिक्स कोरियर कंपनी के लखनऊ कार्यालय से चार किलो सात सौ ग्राम सोना व हीरा जडि़त जेवर समेत 11 लाख रुपये बरामद किएइस बाबत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गयाशुक्रवार को अधिकारियों ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ये हुए अरेस्ट

गिरफ्तार आरोपितों में सीकर, राजस्थान निवासी राजेश कुमार, राकौरा बाकरगंज, फैजाबाद निवासी अतुल गौड़, सांडी, बस्ती निवासी शिवनाथ व दंवरपारा, बस्ती निवासी विनय कुमार तिवारी शामिल हैंबरामद सोना विदेशी है और हवाई मार्ग से दुबई से तस्करी कर लाया गया था

मिली थी गोपनीय सूचना

डीआरआइ ने गोपनीय सूचना के आधार पर सात जून की शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पूर्वा एक्सप्रेस से विनय कुमार तिवारी नामक यात्री को पकड़ाउसके पास से मिले बैग की तलाशी ली गई तो 30 पीस तार के रूप में करीब 12 सौ ग्राम सोना बरामद किया गयावह सोना से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका.

कोरियर कंपनी में छापेमारी

कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सोना लहुराबीर स्थित कोरियर कंपनी के कार्यालय में काम करने वाले सुरेश तिवारी को देना थाउससे पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर डीआरआइ की टीम ने लखनऊ स्थित कोरियर कंपनी में छापेमारी कर साढ़े तीन किलो सोने की सिल्लियां, हीरा जडि़त जेवर व 11 लाख नकद बरामद किए गएयहां से तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गयाबरामद सोने की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई गई.