वाराणसी (ब्यूरो)शहरभर की अधिकतर सोसाइटी में लगे अग्निशमन उपकरण खराब पड़े हैंज्यादातर सोसाइटी ऐसी हैं, जिनका रखरखाव बिल्डर कर रहे हैंबिल्डर ने अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली हैइसे देखते हुए शहर की बहुमंजिला इमारतों और बड़े प्रतिष्ठानों में आग से बचाव के इंतजामों की जांच होगीअप्रैल में अचानक भीषण गर्मी से आगजनी की आशंका बढ़ गई हैऐसी स्थिति में आगजनी को रोकने के लिए सीएफओ ने कहा कि अप्रैल महीने में सभी बहुमंजिला इमारतों, बड़े प्रतिष्ठानों व ऐसे स्थान जहां लोगों की संख्या हमेशा बनी रहती हो, वहां आग से बचाव के उपकरणों की जांच की जाएगीजांच में मिली खामियों को भी दुरूस्त कराने का काम होगाइसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैथानों पर आग से बचाव के लिए दमकल की गाडिय़ां खड़ी कर दी गई हैं.

बहुमंजिला हैैं अधिकतर सोसाइटी

वाराणसी की तमाम सोसाइटी बहुमंजिला हैइन जगहों पर आग बुझाने के लिए लगे अग्निशमन यंत्रों की वास्तविक स्थिति क्या हैयह जानने के लिए शहर की सभी बहुमंजिला इमारतों, बड़े शोरूम, होटल, रेस्टोरेंट के अलावा ऐसे संस्थान जहां लोगों की संख्या हमेशा बनी रहती हो वहां सभी अग्निशमन उपकरणों की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा। 15 दिनों में इन सभी की जांच करने के निर्देश दिए गए हैंएक अनुमान के तहत बनारस की 50 फीसद से अधिकतर सोसाइटी में लगे अग्निशमन उपकरण खराब पड़े हैं

जांच के बाद कराए जाएंगे उपकरण दुरुस्त

जांच के बाद जिस सोसाइटी या संस्थानों में उपकरण खराब मिलेंगे उनको दुरुस्त कराने के लिए कहा जाएगासाथ ही जहां इनकी व्यवस्था नहीं है उन संस्थानों को नोटिस देकर तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए जाएंगेजिन बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने की उपकरण होते हैं नियमों के तहत इनकी बीच-बीच में जांच जरूरी होती है, परंतु कोई भी सोसाइटी या बड़े प्रतिष्ठान इनकी जांच नहीं करातेजब कोई दुर्घटना हो जाती है उसके बाद पता चलता है कि उपकरण काम कर रहे हैं या नहींसमय-समय पर सभी सोसाइटी और संस्थानों को दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं कि वह अपने उपकरणों जांच करते रहे लेकिन लोग लापरवाही करते हैं.

रोहनियां व बडग़ांव थाने में दमकल गाडिय़ां खड़ी

पारा बढऩे के साथ-साथ आग लगने की घटनाओं में हमेशा वृद्धि होती हैइसका एक बड़ा कारण गर्मी बढऩे के साथ अचानक बिजली का लोड बढऩा भी होता हैजिस कारण सबसे ज्यादा शॉर्ट सर्किट की शिकायत आती हैग्रामीण इलाकों के खेत-खलियान में फसल में आग लगने की आशंका ज्यादा रहती हैइसी को देखते हुए रोहनियां और बड़ागांव थाना में दमकल की गाडिय़ां खड़ी कर दी गई हैं.

गर्मी बढऩे के साथ आग की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी होती हैऐसे में अग्निशमन विभाग अलर्ट हैंइस महीने में सभी बड़ी सोसाइटी व संस्थानों में आग से बचाव के उपकरणों की जांच करेंगेताकि किसी भी घटना को समय रहते रोका जा सके.

-अनिमेष सिंह, सीएफओ