वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम ने एक चौंकाने वाला डाटा शेयर किया है, जिसे जानकर आप भी चौक जाएंगेनिगम के दस्तावेज में शहरी सीमा क्षेत्र के करीब दो लाख मकान हैंइसमें 78,273 ऐसे भवन स्वामी हैं, जिन्होंने अभी तक नगर निगम को कोई भुगतान नहीं किया हैजी, हांहम बात कर रहे हैं हाउस टैक्स की, जो नगर निगम शहरी क्षेत्र में रहने वालों से वसूलता हैइसके अलावा 3247 बड़े बकायेदार हैं, जिसमें सबसे अधिक 976 भवन स्वामी वरुणापार जोन में हैंसबसे कम कोतवाली जोन में 329 हैंऐसे बकायेदारों पर निगम ने चाबुक चलाने का निर्णय लिया हैइन भवन स्वामियों से रिटायर्ड सेना के जवान 11 अप्रैल से हाउस टैक्स वसूल करेंगेटैक्स अदा नहीं करने वाले भवन स्वामियों के भवनों में तालाबंदी की कार्रवाई होगीनोटिस के साथ कुर्की की कार्यवाही भी होगी.

नगर आयुक्त प्रणय ङ्क्षसह ने हाउस टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया हैवित्तीय वर्ष 2021-22 के बकायेदारों की सूची सहित अन्य विवरण मंगाने के बाद उन्होंने पूरे अप्रैल माह विशेष टीम गठित कर बकाये की वसूली का निर्देश दिया हैबकाये का भुगतान न करने वालों के भवनों में तालाबंदी की जाएगीयही नहीं कुर्की तक की कार्रवाई संभावित हैइसे लेकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मियों को सख्ती के निर्देश दिए हैं.

चरणबद्ध होगी वसूली

सभी बकायेदारों से गृहकर की वसूली चरणबद्ध तरीके से की जाएगीजिन 3247 भवन स्वामियों ने अपने भवन का आंशिक भुगतान किया है, उन पर 15.2 करोड़ का बकाया हैइन भवन स्वामियों से समयबद्ध तरीके से विशेष टीम गठित कर पूर्व सैनिकों की सहायता से 30 अप्रैल तक संपूर्ण बकाया वसूला जाएगाइसमें आदमपुर जोन में 515, भेलूपुर में 680, दशाश्वमेध में 747, कोतवाली में 32 तथा वरूणापार जोन में 976 भवन स्वामी है, जिन्होंने आंशिक भुगतान किया हैइन 3247 भवन स्वामियों से गृहकर वसूली 11 अप्रैल से प्रारंभ होगासाथ ही 78273 ऐसे भवन स्वामी हैं, जिन्होंने अभी तक कोई भुगतान नही किया हैऐसे सभी भवनों से गृहकर वसूल किया जाएगाइनके द्वारा गृहकर जमा नही किया जाता है तो भवन में तालाबंदी कर ऐसे भवनों को अधिगृहित करने की कार्रवाई की जाएगीपिछले दिनों खराब गृहकर वसूली करने पर दो कर्मचारियों को निलंबित और एक कर्मचारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया गया हैनगर आयुक्त ने गृहकर वसूली में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया है कि गृहकर वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएकिसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

ऐसे सभी भवन स्वामियों से सख्ती से हाउस टैक्स वसूला जाएगाहाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों के भवनों में तालाबंदी कर नगर निगम अधिनियम 1959 में वर्णित धाराओं के अन्तर्गत ऐसे भवनों को अधिगृहित करने की कार्यवाही की जाएगीहाउस टैक्स वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय, तथा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

-प्रणय सिंह, नगर आयुक्त