- कोतवाली, कैंट व चोलापुर में चोरों ने मकान, अस्पताल और स्कूल में मारा हाथ

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

ठंड की रात में चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और इनको रोकने वाला कोई नहीं है। इस क्रम में रविवार रात चोरों ने कबीरचौरा क्षेत्र में मंडलीय अस्पताल स्थित 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारियों के कमरे का ताला तोड़कर सोमवार की भोर 31500 रुपये व चार मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मी कमलेश व चालक अब्दुल को वेतन मिला था। तड़के दोनों कमरे में ताला बंद कर सरैयां क्षेत्र में किसी मरीज को लेने गए थे। उनका कमरा अस्पताल में पुलिस चौकी के पीछे है। मरीज लाने के बाद कर्मी कमरे पर गए तो ताला टूटा मिला और नकदी व मोबाइल फोन गायब थे। भुक्तभोगियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। बताते चलें कि अस्पताल में पांच सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस को शक है कि चोरी में नशेडि़यों का हाथ हो सकता है। वहीं सर्किट हाउस परिसर स्थित लाट शाही बाबा मजार के दो दान पात्रों को तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये उड़ा दिए। मजार की देखरेख करने वाला मुहम्मद कादिर रविवार की रात करीब 10 बजे बंद कर घर चला गया था। सुबह जब वह पहुंचा तो ताला टूटा देख हतप्रभ रह गया। चोलापुर के प्राथमिक विद्यालय हरदासीपुर का ताला तोड़कर चोर रविवार की रात दो क्विंटल चावल, दो क्विंटल गेहूं, मिड डे मील के बर्तन उठा ले गए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने पुलिस को चोरी की सूचना दे दी है।