-दो दिनों के विसर्जन के बाद नगर निगम ने कुछ तालाब व कुंडों को कराया साफ

- गंगा सरोवर पर सफाई के लिए नहीं पहुंचे कर्मचारी

VARANASI:

शहर के अलग अलग तालाबों, कुंडों और बनाये गए दो गंगा सरोवरों में गुरुवार व शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद शनिवार को कहीं साफ सफाई हुई तो कहीं निगम का कोई कर्मचारी ही नहीं पहुंचा। हालात ये थे कि पब्लिक निगम के काम करने के इस रवैये से काफी नाराज दिखी। लक्सा में लक्ष्मीकुंड में विसर्जन के बाद पड़े मलबे को उठाने के लिए निगम की पहुंची गाड़ी को बगैर मलबा लिए ही लौटना पड़ा।

लाल दवा का छिड़काव

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद शनिवार को शंकुलधारा पोखरे की सफाई के दौरान दवा डाली गयी। माला- फूल निकाल कर एक साइड तो किया गया लेकिन हटाया नहीं गया। जोनल अधिकारी अतुल यादव व वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राम शकल यादव की देखरेख में नगर निगम कर्मियों ने सफाई की लेकिन मूर्तियों का ढांचा पोखरे के दोनों छोर पर ऊपर से नीचे तक फैला रहा। यही हालात लक्ष्मीकुंड पर भी रहे। यहां भी सफाई नहीं हुई। लोगों का आरोप था कि निगम की एक कूड़ा गाड़ी मलबा लेने आई थी जिसका विरोध कर लोगों ने उसे लौटा दिया। लक्ष्मीकुंड में भी दवा का छिड़काव किया गया। पहडि़या स्थित पोखरे से प्रतिमाओं के मलबे को बाहर निकालकर छोड़ दिया गया, उधर भगवानपुर में भी ऐसा ही हुआ। वहीं खिड़किया घाट और विश्वसुंदरी पुल के नीचे बने गंगा सरोवर की सफाई नहीं हुई और मूर्तियों का मलबा पानी के अंदर और बाहर तक फैला रहा। अब रविवार को बची हुई तीन रजिस्टर्ड प्रतिमाओं का शहर में और तीन रजिस्टर्ड का रूरल एरिया में विसर्जन होगा। अधिकारियों के मुताबिक अभी दर्जनों प्रतिमाओं का विसर्जन होना बाकी है।