-विसर्जन के दौरान किराये पर मंगाये गए ड्रोन के सफल इस्तेमाल के बाद शासन से मिली अनुमति

-कम्पनी से आये अधिकारियों ने पुलिस लाइन में दिया डेमो

VARANASI

अब वो दिन दूर नहीं जब बनारस में होने वाले हर छोटे बड़े ईवेंट पर आसमान से निगरानी होगी। क्योंकि इसके लिए अब बनारस पुलिस के पास अपना ड्रोन कैमरा होगा। इसके लिए शासन ने अनुमति दे दी है। जिसके बाद सोमवार को दिल्ली से आये कम्पनी के दो कर्मचारियों ने पुलिस लाइन में अधिकारियों के सामने ड्रोन कैमरे का डेमो दिया।

भरी उड़ान ड्रोन ने

पुलिस लाइन ग्राउंड में ड्रोन कैमरे ने सोमवार को उड़ान भरी। आरआई समेत अन्य दूसरे पुलिस ऑफिसर्स की निगरानी में कम्पनी के कर्मचारियों ने ड्रोन को उड़ाकर इसे आपरेट करने का तरीका और इसकी सीमा के बारे में जानकारी दी। सोर्सेज की मानें तो दशहरे के दौरान किराये पर मंगाये गए दो ड्रोन कैमरों के सक्सेस रहने पर इसे अब बनारस पुलिस के सिक्योरिटी इक्विपमेंट में शामिल करने की तैयारी है। जिसके तहत शासन ने ड्रोन परचेज करने के लिए आठ लाख रुपये खर्च करने की अनुमति भी दे दी है। इसे आपरेट करने के लिए पुलिस के जवानों में से ही उन लोगों को ट्रेंड किया जायेगा जो टेक्निकली जानकार होंगे।