VARANASI

धोखाधड़ी से जमानत कराने के मामले में रविवार को कैंट थाने में कौशांबी के पुरामुफ्ति थानांतर्गत मनौरी निवासी पशु तस्करी के आरोपी मोहम्मद वशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने नौ सितंबर को फर्जी कागजात बनवा कर एसीजेएम प्रथम की अदालत से जमानत करा ली थी। इसकी जानकारी होने पर उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत की। एसएसपी ने सीओ कोतवाली से इस प्रकरण की जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पूर्वाचल की मंडी में खपाया गया लूट का सोना

लूट का सोना पूर्वाचल की सर्राफा मंडी में खपाया गया था। यह खुलासा मुंबई के थाणे क्षेत्र में छह माह पूर्व हुई सोने की लूट के मामले में गिरफ्तार बदमाशों की पूछताछ में हुआ। सुडि़या, रेशम कटरा व काल भैरव क्षेत्र से तीन व्यवसायियों को हिरासत में लिया गया है। कड़ी पूछताछ में व्यवसायियों ने लूट का सोना खरीदने की बात स्वीकार कर ली है। चौक इंस्पेक्टर के मुताबिक मुंबई पुलिस लूट का सोना बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। हो सकता है कि माल बरामदगी के बाद पुलिस व्यापारियों को लेकर पुलिस मुंबई लौट जाए। करीब छह माह पूर्व एक कंपनी का आधा क्विंटल सोने का बिस्कुट रिफाइनरी कारखाने पहुंचाने के लिए एक वैन से जा रहा था। थाणे में हथियारों से लैस बदमाशों ने चालक को गोली मारकर सोना लूट लिया था।