-मिर्जामुराद में हुई घटना में आधा दर्जन लोग हुए घायल

-दो की हालत गंभीर, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

VARANASI

मिर्जामुराद के मेहंदीगंज गांव में गुरुवार की सुबह रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर चले जिससे दोनों ओर से सात लोग घायल हो गए। एक पक्ष की ओर से घायलों को हाइवे पर सुलाकर चक्काजाम का भी प्रयास किया गया। सिर फटने से गंभीर रूप से घायल रामाशंकर पटेल (म्0 वर्ष) व शिवशंकर पटेल (ब्भ् वर्ष) को मंडलीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

कई दिनों से था टेंशन

गांव में कई दिनों से युसूफ और रामाशंकर पटेल के परिवार के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बुधवार की शाम महिलाओं के बीच कहासुनी हुई। उस समय तो बात नहीं बढ़ी लेकिन सुबह नौ बजे दोबारा विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडा व ईट-पत्थर चलने से रामाशंकर पटेल, शिवशंकर, निर्मला देवी (ब्फ् वर्ष), जगमती देवी (ब्8 वर्ष) व कुमारी देवी (ब्0 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष से आशा बेगम (ब्भ् वर्ष) व रेशमा बानो (क्ब् वर्ष) चोटिल हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने घायलों को सड़क पर लेटा कर चक्काजाम का प्रयास किया। सूचना पाकर पहुंचे एसओ अनिल कुमार सिंह ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी भेजा, जहां से दो को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों की मांग रही कि आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाए। पुलिस ने एक पक्ष से युनूस को हिरासत में ले लिया है।