पंचायत चुनाव से ज्यादा पुलिस प्रशासन के लिए 12 दिसम्बर की डेट बनी सिरदर्द

सेम डे है काउंटिंग और इसी दिन आ रहे हैं पीएम मोदी संग जापान के प्रधानमंत्री, पुलिस सुरक्षा को लेकर परेशान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

इस बार प्रधानी चुनाव के चलते देश की इज्जत फंसती नजर आ रही है। वजह पंचायत चुनाव के अन्तर्गत होने वाली प्रधानी चुनाव के बाद काउंटिंग डेट और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का एक ही दिन बनारस दौरा होना। एक ही दिन दो बड़े इवेंट होने के कारण पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। पुलिस सोर्सेज का कहना है कि इसके लिए तैयारी तो की जा रही है लेकिन प्रयास ये है कि दोनों में से कोई एक प्रोग्राम आगे बढ़ाया जाये लेकिन मुसीबत ये है कि दोनों में किसी एक का भी पोस्टपोन होना मुश्किल है। वजह है अगर काउंटिंग डेट आगे बढ़ाई गई तो चुनाव आयोग से इसकी परमिशन लेनी होगी और अगर पीएम मोदी के प्रोग्राम को टालने की कोशिश की गई तो बनारस दौरे के लिए भारत आ रहे जापानी पीएम के आगे देश की छवि खराब हो सकती है। इसलिए प्रधानी चुनाव के चक्कर में इस बार देश की इज्जत फंस गई है।

फोर्स की मांग तो हुई है

प्रधानी चुनाव और प्रधानमंत्री का बनारस दौरा एक साथ पड़ने से पुलिस के माथे पर सबसे ज्यादा चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। इसे लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। पुलिस की ओर से दूसरे जिलों से फोर्स की डिमांड की जा रही है लेकिन हर जिले में काउंटिंग उसी दिन होने से फोर्स मिलने में परेशानी आ रही है। जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने अब सुरक्षा के बाबत केन्द्र सरकार से ही फोर्स मुहैया कराने को कहा है। एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि काउंटिंग और पीएम दौरा दोनों महत्वपूर्ण हैं। हमारा प्रयास है कि दोनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो। इसके लिए लोकल पुलिस फोर्स के अलावा पैरा मिलेट्री फोर्स काउंटिंग के लिए तो मिल चुकी है लेकिन अब पीएम विजिट के लिए फोर्स का आना बाकी है। इसके लिए शासन से अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराने का रिक्वेस्ट किया गया है। केन्द्र सरकार से भी पीएम विजिट से पहले फोर्स देने की मांग की गई है। उम्मीद है कि फोर्स समय से मिल जायेगी।