वाराणसी (ब्यूरो)देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में हर गली-मुहल्ले में धार्मिक स्थल हैयहां पांच सौ से अधिक मंदिर और 300 से अधिक मस्जिद हैंलाउडस्पीकर पर अजान व हनुमान चालीसा विवाद के बीच मंदिर व मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने व मानक के अनुसार ध्वनि कम कराए जाने का सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बनारस में मंदिर व मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने का सिलसिला शुरू हो गया हैबुधवार को कमिश्नरेट पुलिस ने थाना वार अभियान चलाकर 170 मंदिर- मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाएइसके अलावा करीब 374 लाउडस्पीकरों के मानक के अनुसार ध्वनि कम कराए गएलालपुर व मंडुआडीह थाना क्षेत्र में सबसे अधिक कार्रवाई हुई

स्वेच्छा से जुड़ रहे लोग

अभियान के दौरान मंदिर व मस्जिद से जुड़े लोगों ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटाने का काम कियाउनका कहना था कि सीएम योगी आदित्यनाथ की बात को मानकर लाउडस्पीकर उतारने का फैसला किया है, ताकि किसी को दिक्कत न होहमारा मानना है कि धर्म के नाम पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने से सभी को बचना चाहिएहम लोगों ने लाउडस्पीकर उतारकर शांति का संदेश देने का प्रयास किया है.

सारनाथ में भी हिदायत

सारनाथ में 36 मंदिर व मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए व ध्वनि कम कराए गएपुरानापुल चौकी प्रभारी संग्राम ङ्क्षसह ने बताया कि पुलकोहना, रेलवे क्राङ्क्षसग पुरानापुल, बड़ी ईदगाह, दनियालपुर, पुरानापुल की मस्जिदों व पंचकोसी चौराहा, सोनातलाब, पुरानापुल, तडिय़ा चकबही सहित अन्य जगहों पर मंदिरों से ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाए गएकम आवाज रखने की हिदायत भी दी गई.

ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्रवाई

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाउडस्पीकर उतरवाए गएमिर्जामुराद थाना प्रभारी संजय ङ्क्षसह व खजुरी चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने बेनीपुर, इस्लामपुर, मेंहदीगंज समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सात मंदिर व मस्जिद पर लगे ध्वनिविस्तारक यंत्र को उतरवा दिएइसी तरह जंसा एसओ प्रेमनारायण विश्वकर्मा व रामेश्वर चौकी प्रभारी मोशाबान जंसा चौकी प्रभारी अरुण प्रताप ङ्क्षसह ने जंसा, सत्तनपुर, परसीपुर, कपरफोरवा, कुण्डरीया, नई बस्ती समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नौ मस्जिदों पर लगे ध्वनिविस्तारक यंत्र को उतरवा दिए और तीन ध्वनि विस्तारक के आवाज कम कराए गए

कमिश्नरेट में लाउडस्पीकर हटाने व ध्वनि मानक के अनुसार कराए जाने की कार्रवाई

थाना हटाए गए ध्वनि कम

कोतवाली तीन 15

आदमपुर छह 60

रामनगर तीन पांच

दशाश्वमेध 18 37

चौक 12 31

लक्सा दो छह

चेतगंज 18 51

जैतपुरा तीन आठ

सिगरा शून्य आठ

भेलूपुर शून्य 30

लंका शून्य 11

चितईपुर शून्य दो

मंडुआडीह 22 27

कैंट 36 16

शिवपुर चार 32

सारनाथ 13 23

लालपुर 30 12

कुल 170 374