- एक लेन पर अतिक्रमण हटाने के बाद दूसरी लेन पर अवैध निर्माण गिराने का काम शुरू, लक्सा और भेलूपुर में चला अभियान

- बुल्डोजर को फिर से अपने क्षेत्र में देख खौफ में आये दुकानदार, समेटने लगे अपना सामान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्

बीते एक सप्ताह से शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का सेकेंड फेज बुधवार से शुरू हो गया। इसके तहत सड़क की दूसरी लेन पर नालियों के ऊपर हुए एन्क्रोचमेंट को हटाने का काम शुरू हुआ। पहले दिन लक्सा और भेलूपुर दूसरे साइड रोड पर हुए अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू हुआ। इस दौरान पहले जिनकी दुकानें या मकान का हिस्सा तोड़ा जा चुका था वो बुल्डोजर को फिर से अपने क्षेत्र में देखकर सहम गए। लोगों की भीड़ ने अधिकारियों को घेर लिया लेकिन जब ये पता चला कि अभियान दूसरे लेन में चलेगा तब लोगों ने राहत की सांस ली।

सड़क रही जाम

लक्सा और भेलूपुर जोन में बुधवार सुबह शुरू हुए अभियान का वक्त जैसे जैसे बढ़ने लगा वैसे वैसे सड़क पर वाहनों का लोड बढ़ने के चलते लक्सा, गोदौलिया समेत अस्सी और दूसरे इलाकों में भीषण जाम लग गया। बुल्डोजर जब तक चलता रहा तब तक वाहन रेंगते रहे और पब्लिक भीषण गर्मी और धूप में फंसकर परेशान रही। इस दौरान दोनों क्षेत्र में आला अधिकारियों संग बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।