-चौबेपुर और बड़ागांव में पुलिस ने की कार्रवाई

-बड़ी मात्रा में शराब बरामद, शराब बनाने की भट्टी और लहन किया नष्ट

VARANASI

पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की। चौबेपुर थाने से महज पांच सौ मीटर दूर परानापुर बस्ती में लगातार दूसरे दिन छापा मारकर भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया। दर्जनभर भट्टियों को तोड़ दिया। कई कुंतल लहन को नष्ट किया। कार्रवाई से बस्ती में हड़कंप मच गया। एक दिन पहले शुक्रवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया था।

सुबह धमकी पुलिस

सुबह सीओ पिण्डरा अयोध्या प्रसाद सिंह व चौबेपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी ने मयफोर्स के साथ बस्ती में छापेमारी की। मौके से करीब ख्00 लीटर कच्ची शराब, ख्भ् कुंतल लहन और भारी मात्रा में बनाने वाले उपकरण बरामद किया गया। साथ ही दर्जनभर भट्टियों को नष्ट किया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान लोग बस्ती छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को दौड़ाकर दबोच लिया। पकड़े गए सचिन, आशुतोष शर्मा निवासी अकथा सारनाथ व संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में शनिवार को थानाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने मयफोर्स छापा मारकर करवल बस्ती से 70 लीटर कच्ची शराब, भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए एक को गिरफ्तार किया है।