-बीएचयू में संस्कृत प्रोफेसर के विवाद को लेकर किया ट्वीट

बीएचयू में संस्कृत भाषा डिपार्टमेंट में डॉ। फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर छात्रों के विरोध और समर्थन के क्रम में अब बालीवुड भी इस प्रकरण पर मुखर होने लगा है। इसी कड़ी में एक्टर परेश रावल भी जुड़ गए हैं। उन्होंने इस विवाद को लेकर ट्वीट किए तो उनके फालोवर्स के बीच भी यह केस चर्चा का विषय बन गया। कई फॉलोवर्स ने भी परेश रावल के इस ट्वीट पर अपना प्रतिक्रियाएं दीं। अपने हैंडल पर परेश रावल ने लिखा कि 'प्रोफेसर फिरोज खान को लेकर हो रहे विरोध से स्तब्ध हूं! किसी भाषा का धर्म से क्या लेना-देना है। प्रो। फिरोज ने संस्कृत में पीजी और पीएचडी किया है। उन्हें पढ़ाने से रोकना मूर्खतापूर्ण है.' आगे लिखा कि उसी तर्क से महान गायक मोहम्मद रफी को कोई भजन नहीं गाना चाहिए था और नौशाद साहब ने भजनों को कंपोज किया। दरअसल बीएचयू में सप्ताह भर से कुछ छात्र मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि महामना की बगिया में संस्कृत विभाग में किसी भी अन्य धर्म के अध्यापक की नियुक्ति अनुचित है। इसी प्रकरण को लेकर बीएचयू का माहौल गर्म बना हुआ है।