वाराणसी (ब्यूरो)गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैगोरखनाथ मंदिर की घटना को आतंकी हमले की साजिश मानते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एटीएस और एसटीएफ को संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश दिया हैसाथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया गया हैसीएम के आदेश के बाद एडीसीपी (सुरक्षा) अजय कुमार ङ्क्षसह और एडीसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कियाइस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को चौकस रहने और बिना तलाशी लिए किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने का निर्देश दियाकंट्रोल रूम के सुरक्षा कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे की मानीटङ्क्षरग करने को कहा.

हर व्यक्ति की हो जांच

शासन के निर्देश पर एडीसीपी ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि मंदिर के प्रवेश गेट पर लगे सुरक्षाकर्मी 24 घंटे अलर्ट रहेंमंदिर आने वाले हर व्यक्ति की जांच करें, चाहे जो भी होसंदिग्धों पर विशेष नजर रखेंतनिक भी संदेह होने पर उसे तत्काल हिरासत में लें और बिना तहकीकात किए नहीं छोड़ें.

आपात स्थिति में एक-दूसरे की करें सहायता

सुरक्षाकर्मी अलर्ट रहने के साथ आपात स्थिति में सुरक्षाकर्मी एक-दूसरे का सहयोग करेंहर चेक प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंबिना दूसरे साथी को अलर्ट किए चेक प्वाइंट नहीं छोड़ें

चार एजेंसी लगी है सुरक्षा में

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में करीब 997 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैंयह माना जाता है कि करीब 97 सुरक्षा कर्मी अवकाश पर रहते हैंऐसे में एक शिफ्ट में यानी आठ घंटे में कम से कम 300 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैंइसमें सिविल पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ और कमांडों हैं.

सीसीटीवी कैमरे रहे दुरुस्त

एडीसीपी ने धाम परिसर में लगे सीसीटीवी और कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि एक-एक कैमरे दुरुस्त रहेंकैमरे सही ढंग से चल रहे हैं या नहीं, इसकी जांच करते रहेंखराबी मिलने पर तत्काल दुरुस्त कराएंकंट्रोल रूम में तैनात सुरक्षाकर्मी मानीटङ्क्षरग करने के साथ हमेशा अलर्ट रहें.

काशी में कब-कब हुए आतंकी हमले

- 23 फरवरी 2005 को दशाश्वमेध घाट पर धमाका हुआ थाइसमें सात लोगों की मौत हुई थी.

- 7 मार्च 2006 को संकटमोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन में सिलसिलेवार आतंकी धमाका हुआइन दोनों धमाकों में 18 लोगों की मौत हुई थी.

- 23 नवंबर 2007 को कचहरी में ब्लास्ट हुआ थाघटना में नौ लोगों की मौत हुई थी.

- 7 दिसंबर 2010 को शीतला घाट पर धमाका हुआ थाजिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी.

नोट : साल 2010 के बाद तो कोई आतंकी घटना नहीं हुई, लेकिन साल 2016 में कचहरी में एक अधिवक्ता के चैंबर के पास हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था.